logo

थराद में एसबीआई के सहायक मेनेजर ने बैंक मे 2.85 करोड़ रुपये का किया भारी-भरकम भ्रष्टाचार। बनासकांठा जिले के थराद में

थराद में एसबीआई के सहायक मेनेजर ने बैंक मे 2.85 करोड़ रुपये का किया भारी-भरकम भ्रष्टाचार।

बनासकांठा जिले के थराद में एसबीआई के एक बडे कर्मचारीने कुछ किसानों के फसल ऋण के नाम पर अपने अधिकार से अधिक ऋण स्वीकृत किए, उन्हें किसानों को नहीं दिया,किसानों के फॉर्म और वाउचर में फर्जी हस्ताक्षर किए। ऑडिट के दौरान बैंक के प्रधान कार्यालय के संज्ञान में आने पर रुपये के गबन का मामला सामने आया।जीसमे बैंक मे से फर्जी हस्ताक्षर करके 2,85 88,997 रूपये का भ्रष्टाचार किया गया है।उनमे उपरी हेड ऑफिस के तपास मे आने पर थराद पुलिस स्टेशन मे 1,30,49,665 रूपये के भ्रष्टाचार के तौर पर गुना दाख़िल हुआ है।गिरीशभाई मणिलाल प्रजापति स्टेट बैंक ऑफ इंडिया थराद में फील्ड ऑफिसर कृषि सहायक प्रबंधक थे। ड्यूटी के दौरान उन्हें कृषि से संबंधित कीसानो के लिए लोन करने और उनकी वसुली करने का काम करना होता है। इस बीच, उन्होंने किसी ग्राहक की लोन नियम से उपर कर दी। कोई भी बडी लोन की स्वीकृति बडे अधिकारी से लेनी पडती है लेकिन इस अधिकारी ने स्वीकृती नहीं मांगी,और बिना स्वीकृति के कृषकों का ऋण स्वीकृत कर कृषक ऋण प्रपत्र स्वीकृत कर एवं वाउचर में जाली हस्ताक्षर कर कृषक के खाते से अधिक ऋण राशि स्वीकृत कर अपने निजी आर्थिक लाभ के लिए सबसे बडा भ्रष्टाचार कर लिया।ईस घटनाक्रम मे बारे मे सहायक जनरल मेनेजर घनश्याम भक्तिराम सोलंकी ने थराद पुलिस स्टेशन मे गिरीशभाई मणिलाल प्रजापति के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कानून ​कार्रवाई की गई।

34
14654 views