logo

पोटका ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के दौरान सड़कों का हुआ बुरा हाल आवागमन हुआ बेहाल । पोटका (जादूगोड़ा) । पोटका ग्रामीण

पोटका ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के दौरान सड़कों का हुआ बुरा हाल आवागमन हुआ बेहाल ।

पोटका (जादूगोड़ा) । पोटका ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के कारण आम लोगों का आवागमन की की समस्या हो रही है । जगह-जगह जल-जमाव होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है । गांव के सड़कों की हालत बिगड़ गयी है । बात करें पोटका प्रखंड के कालिकापुर से मानहाड़ा गांव तक जाने वाली मुख्य सकड़ की तो कई साल से जर्जर अवस्था में है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं । सड़क की मरम्मत और गड्ढे भरे जाने को लेकर किसी तरह की पहल नहीं किया जा रहा है। नतिजा यह है कि बरसात में जल-जमाव हो जाता है । कई बार तो हादसा भी हो चुका है । यह मुख्य सड़क पंचायत से लगभग पांच गांव को जोड़ती है । वहीं सड़क की मरम्मत नहीं होने पर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है । इस कारण गांव के लोग एक गांव से दूसरे गांव तक जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

137
14660 views
  
65 shares