logo

लोकसभा अध्यक्ष से मिले पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री मीणा - पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री रमेश मीणा न

लोकसभा अध्यक्ष से मिले पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री मीणा
- पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री रमेश मीणा ने की भेंट
नई दिल्ली/कोटा। राजस्थान के ग्रामीण विकास से जुड़े विषयों का जल्द समाधान होना चाहिए। यह बात लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरूवार को राजस्थान के पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री रमेश मीणा से मुलाकात के बाद कही।

पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री रमेश मीणा गुरूवार सुबह स्पीकर बिरला से उनके नई दिल्ली स्थित निवास पर मिलने पहुंचे। इस दौरान दोनों बीच राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। दोनों ने पंचायती राज संस्थाओं और उनमें जनप्रतिनिधियों के सशक्तीकरण को लेकर भी बात की।

मीणा ने बिरला को बताया कि कई कार्यों के लिए केंद्रीय पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय के सहयोग की आवश्यकता है। इस पर बिरला ने केंद्रीय पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से बात कर कहा कि वे मीणा के साथ एक बैठक कर राजस्थान से जुड़े विषयों को समझें। इन विषयों का फिर जल्द से जल्द प्राथमिकता से समाधान करें।

3
14660 views
  
1 shares