logo

भारतीय प्रजापति हीरोज़ ने बढ़ाये मदद को हाथ झुंझुनू जिले के बबाई गांव से कुछ दिन पहले एक वीडियो शोशल मिडिया पर वायरल हु

भारतीय प्रजापति हीरोज़ ने बढ़ाये मदद को हाथ
झुंझुनू जिले के बबाई गांव से कुछ दिन पहले एक वीडियो शोशल मिडिया पर वायरल हुआ था जिसमे एक गरीब परिवार ने मदद के लिए गुहार लगाई थी पिड़ित परिवार की हालत ऐसी थी की जो पत्रकार उनकी परेशानी पुछ रहा था वो भी अपने आंसू नहीं रोक पाया पीड़ित परिवार के मुखिया  बालूराम कुमावत ने बताया उनका बड़ा बेटा जो विदेश रहता था बिल्डिंग की ऊंचाई से गिर गया जो कि कोमा में है उसके अलावा परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है परिवार में छोटे-छोटे बच्चे हैं और घर की महिलाएं हैं घर में कोई कमाने वाला नहीं होने की वजह से परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत नाजुक हो गई है इसलिए परिवार के मुखिया बालूराम  कुमावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से मदद की अपील की थी (BPHO) भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन (रजी.)की टीम ने विडियो देखकर उसके बारे में अपने सदस्यों से वार्तालाप किया और सभी ने मदद करने का आश्वासन दिया और भारतीय प्रजापति हीरोज़ राजस्थान प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहन निम्बीवाल के खाते में 13 फरवरी सुबह रुपये इकट्ठे करने शुरू किये और शाम को 11000 रुपये इकट्ठे हो गये फिर BPHO झुंझुनू जिला अध्यक्ष ने बबाई जाकर उस परिवार से मिलकर उन्हें 11 हज़ार की राशि भेंट की और कहा आर्थिक सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन   के प्रदेश कोषाध्यक्ष ने बताया की हमारी टीम हमेशा से गरीब और असहाय लोगों की मदद करती आई है और ईश्वर कृपा से आगे भी जो सहयोग बनेगा करते रहेंगे,भूतपूर्व बीडीओ महावीर प्रसाद, मनीष  नाडीया,सुरेश बबाई, विश्वनाथ ,रतन, छाजू बबाई आदि Bpho जिला अध्यक्ष के साथ रहे संस्था के राष्ट्रीय सरंक्षक ने बताया की संस्था पुरे भारतवर्ष मे सक्रिय हैं और समय समय पर सहयोग करती रहती है भारतवर्ष मे स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए एक मिशन चलाया था मिशन माटी दीप जो इतना लोकप्रिय हुआ उसमें संस्था का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड मे दर्ज हुआ था, चाहे खुन दान हो, या लाॅकडाउन मे गरीब परिवारों को राशन, भोजन हर काम मे ये संस्था आगे रहती है
फोटो पिड़ित परिवार को सहयोग राशि सौंपते झुंझुनू जिला अध्यक्ष

0
14667 views
  
1 shares