logo

स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस कार्यक्रम आयोजित बनखेड़ी। विद्या भारती म

स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद जयंती

युवा दिवस कार्यक्रम आयोजित

बनखेड़ी। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा स्वाधीनता की 75 वी वर्षगांठ को स्वाधीनता का अमृत महोत्सव के रूप में स्वामी विवेकानंद जयंती युवा उत्सव मैं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं lइसी क्रम में सरस्वती विद्या मंदिर सरस्वती नगर में मुख्य वक्ता के रूप में  कपिल शुक्ला पूर्व छात्र विद्या भारती एवं पत्रकार तथा मनीष तिवारी वरिष्ठ आचार्य के आथित्य में विवेकानंद जयंती युवा उत्सव में स्वाधीनता के बाल  क्रांतिकारियों की गौरव गाथा प्रस्तुत की गई lभैया कपिल शुक्ला के द्वारा वर्तमान में मातृभूमि की सेवा हेतु किस प्रकार के कार्य करना है पर्यावरण की रक्षा, स्वच्छता, संस्कृति एवं भाषा को बढ़ावा आदि सामाजिक कार्यों के माध्यम से किस प्रकार मातृभूमि की सेवा की जा सकती है इस विषय पर प्रबोधन किया गया lसरस्वती विद्या मंदिर सरस्वती नगर के माध्यम से नगर के शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाचावानी ,वसुंधरा पब्लिक स्कूल बनखेड़ी ,लाल बहादुर शास्त्री उमावि बनखेड़ी, शासकीय माध्यमिक विद्यालय चिल्लोद ,कपूरी सहित 10 स्थानों पर स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बाल क्रांतिकारियों की गौरव गाथाओं का वर्णन किया गया ।शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाचावानी में ज्ञान ज्योति शिक्षण समिति के  अध्यक्ष  संतोष  पटेल के द्वारा विद्यार्थियों को प्रबोधन में बताया गया कि कुल 356 ऐसे बाल क्रांतिकारी हैं जिनका इतिहास लिखित में है इनमें से अधिकांश 14 वर्ष से भी कम आयु के हैं जिन्होंने मातृभूमि के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया ।आज हम स्वतंत्र हैं पर मातृभूमि की सेवा के लिए हमें हर समय तैयार रहना चाहिए क्योंकि आप विद्यार्थी हैं आप भी अनेक प्रकार से मातृभूमि की सेवा कर सकते हैं जैसे अपने घरों के आसपास पौधे लगाकर उनकी देखभाल करना ,अपने घरों के आसपास स्वच्छता रखना ,अपने आसपास किसी निरक्षर व्यक्ति को साक्षर करना इस प्रकार के अनेकों कार्य के द्वारा भी विद्यार्थी अपनी मातृभूमि की सेवा कर सकते हैं ।शासकीय माध्यमिक शाला चिल्लौद में  जगदीश  जरारिया ने  बालिकाओं से बाल क्रांतिकारी की कथाओं के माध्यम से राष्ट्रभक्ति एवं पर्यावरण  की रक्षा संबंधी, ऊर्जा बचत संबंधित बातें भैया बहनों को बतलाई ।इसी प्रकार विद्यालय के प्राचार्य भवानी शंकर पाराशर आचार्य  घनश्याम  पटेल , बीना महलगमैया,  कृष्ण कुमार ,  मनोज मेहर  , पुरुषोत्तम पटेल, मनीषा सैनी एवं अन्य आचार्य परिवार द्वारा कार्यक्रम संपन्न किए गए l

6
14656 views