logo

डीएम आशुतोष निरंजन ने की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक देवरिया जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी/के रूप में

डीएम आशुतोष निरंजन ने की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
देवरिया जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी/के रूप में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर देवरिया जिले के विकास भवन स्थित गांधी सभागार में भिन्न भिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट तथा इलेक्शन के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल के संदर्भ में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोड ऑफ कंडक्ट का पालन करना सभी राजनियिक दलों को विचारपूर्ण रूप से करना है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट निर्वाचन से जुड़े सभी हित धारकों की सहमति से बना है। इसे लागू करने का उत्तरदायित्व प्रशासनिक मशीनरी के साथ राजनीतिक दलों का भी है। उन्होंने राजनीतिक दलों से मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का पालन कर प्रजातंत्र को मजबूत करने में सहभागी बनने की अपील की। साथ ही एमसीसी का उल्लंघन करने पर नियमानुसार विधिक कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। सुविधा एप के बारे में उन्होंने कहा कि डबल डोज वैक्सीनेशन कराने वाले व्यक्ति को ही राजनीतिक दल पोलिंग एजेंट की नियुक्ति करें। प्रत्याशी के साथ नाम निर्देशन पत्र जमा करने के लिए केवल दो व्यक्ति नामांकन कक्ष में जा सकते हैं। नामांकन के लिए केवल दो वाहनों की अनुमति होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कोविड गाइडलाइन के दृष्टिगत राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों से चुनाव प्रचार डिजिटल माध्यम से करने की अपील की। बैठक में एडीएम (प्रशासन) कुंवर पंकज, एसडीएम मंजूर अहमद अंसारी, भाजपा के मीडिया प्रभारी अंबिकेश पांडेय, सपा के मीडिया प्रभारी अशोक कुमार यादव, बसपा के जिला सचिव रोहित कुमार गौतम, कांग्रेस के शिव शंकर, राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष विपिन श्रीवास्तव और हृदय नारायण जायसवाल सहित विभिन्न अधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

2
14661 views