logo

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में विभिन्न प्रतिष्ठिनों के जांच के लिये नूमने  भरतपुर। राज्य सरकार द्वारा आमजन को शुद

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में विभिन्न प्रतिष्ठिनों के जांच के लिये नूमने 


भरतपुर। राज्य सरकार द्वारा आमजन को शुद्ध एवं गुणवत्ता खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने एवं मिलावटखोरों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के लिए चलाये जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिले में जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशन में निरन्तर कार्यवाही की जा रही है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्रीमती बीना महावर ने बताया कि मंगलवार को रूपवास कस्बे में जिला रसद अधिकारी सुभाष चन्द गोयल के निर्देशन में गठित टीम द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों, डेयरियों एवं दूधियों पर छापामार कार्यवाही कर सैम्पल लिए गए जिनमें बस स्टैण्ड स्थित मैसर्स विष्णु डेयरी से दूध, जगनेर रोड स्थित सरस शॉप एजेन्सी मैसर्स प्रताप सिंह से मावा, सरसों तेल निर्माण ईकाई मैसर्स रावत आयल मिल से सरसों तेल का नूमना लेकर प्रयोगशाला भिजवाया गया एवं बस स्टैण्ड स्थित चाट भण्डार 8 किग्रा पुरानी व खराब चटनी नष्ट करायी।
सरस डेयरी के प्रतिनिधि द्वारा दूध जांच किट द्वारा उक्त डेयरियों एवं दूधियों के दूध की जांच की गई।
सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान अधिकारी द्वारा शुक्ला फिलिंग स्टेशन, रूपबास, रूदावल फिलिंग स्टेशन, रूदावल पर निरीक्षण करने पर विधिक माप विज्ञान कानून की पालना पायी गई एवं रूपवास कस्बे की दो मिठाई की दुकानों का निरीक्षण करने पर उनके पास विधिक माप कानून के नियमों की तहत माप की जांच की गई।
कार्यवाही के दौरान डीएसओ भरतपुर सुभाष चन्द गोयल खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सहायक नियंत्रक, विधिक माप विज्ञान अधिकारी महेश शर्मा एवं डेयरी प्रतिनिधि पुष्पेन्द्र सिंह मौजूद रहे।

8
14645 views
  
1 shares