logo

सरकार का Alert! तुरंत अपडेट करें Google Chrome ब्राउजर, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान अगर आप भी गूगल क्रोम (Google chrome)

सरकार का Alert! तुरंत अपडेट करें Google Chrome ब्राउजर, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

अगर आप भी गूगल क्रोम (Google chrome) ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। सरकार ने क्रोम यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेसपॉन्स टीम (CERT-In) ने यूजर्स को अपना ब्राउजर तुरंत अपडेट करने के लिए कहा है। चेतावनी सिर्फ उन यूजर्स के लिए है जो क्रोम वर्जन 97.0.4692.71 से पुराने वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे यूजर्स हैकर्स का शिकार बन सकते हैं।
CERT-In एडवाइजरी में कहा गया है कि गूगल क्रोम ब्राउजर में कई कमियां पाई गई हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल क्रोम टाइप कंफ्यूजन के कारण V8 में इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षित नहीं है। इसने वेब ऐप, यूजर इंटरफेस, स्क्रीन कैप्चर, फाइल एपीआई, ऑटो-फिल और डेवलपर्स टूल्स जैसी कई कमियों की पहचान की है। सरकार का कहना है कि अगर कोई यूजर गूगल क्रोम को अपडेट नहीं करता है तो डिवाइस के रिमोट हैक होने का खतरा बना रहेगा।

1
14645 views
  
5 shares