logo

लाल बहादुर शास्त्री पुण्यतिथि विशेष स्वतंत्र भारत के दूसरे प्रधानमंत्री स्व0 श्री लाल बहादुर शास्त्री जिनका जन्म 2

लाल बहादुर शास्त्री पुण्यतिथि विशेष
स्वतंत्र भारत के दूसरे प्रधानमंत्री स्व0 श्री लाल बहादुर शास्त्री जिनका जन्म 2 अक्टूबर 1904 को उ0प्र0 के मुगलसराय में एक साधारण परिवार में हुआ था. वह दिखने में तो साधारण व्यक्ति थे लेकिन उनके इरादे चट्टान की तरह दृढ़ और शेर जैसे निर्भीक थे. शास्त्री जी बचपन बहुत संघर्षपूर्ण बीता, उन्हे उच्छा शिक्षा प्राप्त करने के लिए कई मील नंगे पांव पैदल, व गर्मी में सड़कों पर चलना पड़ा.

27 मई 1964 को जब प्रधानमंत्री के पद पर कार्यरत जवाहरलाल नेहरू का देहांत हो गया इसके बाद साफ सुथरी छवि वाले शास्त्री जी को 9 जून 1964 में ही देश का दूसरा प्रधानमंत्री  बनाया गया.
सादगी और देशभक्ति से ओतप्रोत इस महान व्यक्ति का 11 जनवरी 1966 को रहस्यमय तरीके से देहावसान हो गया.

उन्हे मरणोपरान्त “भारत रत्न” से सम्मानित किया गया

लाल बहादुर शास्त्री जी के अनमोल विचारों

लोगों को सच्चा लोकतंत्र या स्वराज कभी भी असत्य और हिंसा से प्राप्त नहीं हो सकता है. लाल बहादुर शास्त्री
मेरी समझ से प्रशाशन का मूल विचार यह है कि समाज को एकजुट रखा जाये ताकि वह विकास कर सके और अपने लक्ष्यों की तरफ बढ़ सके. लाल बहादुर शास्त्री

जो शाशन करते हैं उन्हें देखना चाहिए कि लोग प्रशाशन पर किस तरह प्रतिक्रिया करते हैं. अंततः , जनता ही मुखिया होती है. लाल बहादुर शास्त्री
क़ानून का सम्मान किया जाना चाहिए ताकि हमारे लोकतंत्र की बुनियादी संरचना बरकरार रहे और और भी मजबूत बने. लाल बहादुर शास्त्री
                                   अंजनी मिश्रा


11
17301 views
  
1 shares