logo

रांची। सिमडेगा के बेसरा जारा में 4 जनवरी को मॉब लिंचिंग में मारे गये संजू प्रधान के परिजनों को इंसाफ की मांग लिए प्रदेश

रांची। सिमडेगा के बेसरा जारा में 4 जनवरी को मॉब लिंचिंग में मारे गये संजू प्रधान के परिजनों को इंसाफ की मांग लिए प्रदेश भाजपा सोमवार को राजभवन पहुंची। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, राष्ट्रीय मंत्री और रांची की महापौर आशा लकड़ा, प्रदेश महामंत्री बालमुकुन्द सहाय, एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विधायक अमर कुमार बाउरी ने राज्यपाल से संजू के परिजनों को राहत दिलाये जाने का आग्रह किया।हत्याकांड को बेहद निर्मम बताते हुए इसकी सीबीआइ जांच के अलावे परिजन को 10 लाख मुआवजा, सरकारी नौकरी तथा परिवार की सुरक्षा की मांग की। इसके लिए एक ज्ञापन भी सौंपा।राजभवन के बाहर बाबूलाल मरांडी ने मीडिया से कहा कि संजू प्रधान की हत्या बेहद जघन्य अपराध है। यह क्रूरतम घटना है। ठेठईटांगर और कोलेबिरा थाना पुलिस की उपस्थिति में संजू को घर से निकाल कर बुरी तरह पीटा गया। सैकड़ों ग्रामीणों ने लकड़ी की चिता सजा कर उस पर संजू को जला दिया। पत्नी और मां पुलिस के पैर पकड़ कर हवाई फायरिंग करने और संजू की जान बचाने की अपील करते रहे पर पुलिस ने एक्शन ही नहीं लिया।उल्टे सादे कागज पर संजू के परिजनों से साइन करा लिया। गोमांस बिक्री, गो हत्या का विरोध करने की कीमत संजू को चुकानी पड़ी। इस मामले में स्थानीय प्रशासन का रोल संदिग्ध है।तुष्टिकरण की राजनीति यहां भी दिखी। अब राज्यपाल से आग्रह किया गया है कि इस मामले में संजू के परिजन को सहारा दिया जाये। मामले की गहराई से जांच हो।

0
14709 views