logo

22 किलो से ज्यादा चूरापोस्त के साथ युवक गिरफ्तार। खरखौदा मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत खरखौदा सीआईए

22 किलो से ज्यादा चूरापोस्त के साथ युवक गिरफ्तार।

खरखौदा मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत खरखौदा सीआईए स्टाफ ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी को गिरफतार, कब्जा से 22 किलोग्राम, किया है। आरोपी के पास 570 ग्राम चूरापोस्त

जिले के सीआईए स्टाफ खरखौदा की पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी हरि किशन निवासी सिसाना जिला सोनीपत का रहने वाला है।
  विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सीआईए स्टाफ खरखौदा में नियुक्त ए एस आई कवरभान अपनी पुलिस टीम के साथ गांव सिसाना की सीमा में मौजूद थे।
 कि इन्हें एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में कट्टे सहित घुमता हुआ दिखाई दिया। जिसको नियमानुसार काबू करके नाम व पता पूछा तो अपनी पहचान हरिकिशन निवासी सिसाना के रूप में दी।
उच्च अधिकारी की उपस्थिति में तलाशी लेने पर इसके पास से अवैध चूरापोस्त मिली।
 जिसका वजन करने पर 22 किलो 570 ग्राम मिला।
 इस घटना का मादक द्रव्य निरोधक अधिनियम के अर्न्तगत थाना खरखौदा में मामला दर्ज किया गया।
   जांचकर्ता टीम द्वारा गिरफतार आरोपी से पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि इस अवैध चूरापोस्त को राजगढ राजस्थान से 54 हजार रूपये मे खरीदकर लाया था।
और यहां खुदरा भाव में बेचकर मुनाफा कमाना था। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।

42
14660 views
  
11 shares