logo

कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध  365 हैड पीएचसी पर जताया विरोध श्रीगंगानगर मण्डी 365 हैड

कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध  365 हैड पीएचसी पर जताया विरोध
श्रीगंगानगर मण्डी 365 हैड श्री गंगानगर जिले मे कार्यरत 550 कोविड स्वास्थ्य सहायक अपनी मांगो को लेकर प्रदेश स्तरीय आव्हान पर सोमवार को अपनी बाजु पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रकट कर अपनी ड्यूटी निभाई कोविड स्वास्थ्य सहायक धनवीर सिंह ने बताया की पुरे राज्य में 28 हजार डिग्रि धारी व डिप्लोमाधारी नर्सिंग कर्मी कोविड स्वास्थ्य सहायक ( सीएचए)  के नाम से कार्यरत हैं जो इस विकट समय कोरोना काल में अपनी जान की प्रवाह न करते हुए आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं, फिर चाहे कोरोना वैक्सीन हो चाहे दुर्गम स्थानो पर स्वास्थ्य कैंप लगाना हो ये कोविड स्वास्थ्य सहायक अपना फर्ज बखूबी निभा रहे हैं कोविड स्वास्थ्य सहायकों द्वारा स्थायीकरण, नर्स ग्रैड_2 का दर्जा देकर उनके समान वेतन देनें और पिछले पांच माह के बकाया मानदेय का तुरंत भुगतान करने की मांग कर रहे हैं पिछले पांच माह से इनको वेतन नहीं मिला है कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने राजस्थान के सभी विधायकों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपनी मांगो को लेकर पत्र लिखवाये है और चिकित्सा मंत्री से मिलकर भी अपनी बात रखी  सभी जिलों में कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने विरोध प्रदर्शन भी किये है लेकिन सरकार द्वारा अभी तक इनकी मांगो पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है इन सब के बाद विरोध स्वरूप सोमवार को काली पट्टी बांधकर कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने अपना विरोध दर्ज करवाया, 365 हैड पीएचसी पर धनवीर सिंह, रमेश, विनोद, भंवर लाल, प्रवीण, गुरचरण, अमरजीत कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने विरोध प्रकट किया

3
14663 views
  
4 shares