logo

 केदार कांठा पर 12500 की ऊंचाई पर 280 फीट का तिरंगा लहराकर बनाया वर्ल्ड रिकार्ड छत्तीसगढ़ राजनांदगांव शहर का म

 केदार कांठा पर 12500 की ऊंचाई पर 280 फीट का तिरंगा लहराकर बनाया वर्ल्ड रिकार्ड

छत्तीसगढ़ राजनांदगांव शहर का मान बढ़ाया

राजनांदगांव। इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन के तत्वधान में दूसरी बार नेशनल केदार कांठा विंटर ट्रैक का आयोजन किया गया था जो कि उत्तराखंड के देहरादून जिले से 285 किलोमीटर दूर सकरी में स्थित है। जिसमें 8 राज्य छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, उड़ीसा के 26 प्रतिभागी भाग लिये। जिसमें छत्तीसगढ़ के 10 प्रतिभागी को राजनांदगांव से ललित भंसाली और उमेश काकिरवार ने 280 फीट का तिरंगा ले कर 28 दिसम्बर 2021 को राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन से टीम को रवाना किया। जिसमें राजनांदगांव शहर के भुवाल सिंह वर्मा उर्फ शक्ति वर्मा, अभय मिश्रा, प्रशात सेन, विवेक, गणेश राहमतक जिसमें बालोद जिले के पल्लवी यशवंत, कमलेश, बिलासपुर से नीशा, विशाल यादव इन सभी का नेतृत्व राजनांदगांव के सोमनी निवासी पर्वतारोही रोहित झा ने बताया कि ट्रेक बहुत ही बर्फीली रास्तों से घिरा हुआ था जिसमें चलने में बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ा हाथ पैर शून्य हो गये थे लेकिन टीम हार नहीं मानी 2 जनवरी 2022 को केदारकांठा जिसकी ऊंचाई 12500 फीट पर -16 डिग्री में 280 फीट का तिरंगा लहराकर एवं वर्ल्ड रिकार्ड बनाकर अपने टीम का नाम रोशन किया।

शक्ति वर्मा

1
14652 views
  
1 shares