logo

राजस्थान में कोरोना संक्रमण ने तीसरी लहर का रूप ले लिया है। राजस्थान में रोजाना मिलने वाले कोरोना केसेज का आंकड़ा रवि


राजस्थान में कोरोना संक्रमण ने तीसरी लहर का रूप ले लिया है। राजस्थान में रोजाना मिलने वाले कोरोना केसेज का आंकड़ा रविवार को पांच हजार के पार हो गया। राज्य में 12 जिलों में संक्रमण की रफ्तार और तेज हो गई है। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में रविवार को 5660 नए कोरोना केस सामने आए।
इनमें 2377 केस अकेले जयपुर में मिले हैं। इसके अलावा कोटा में 209, जोधपुर में 600, अलवर में 364, उदयपुर 312, पाली में 105, दौसा में 109, चित्तौड़गढ़ में 146, बीकानेर में 237, भीलवाड़ा में 166, भरतपुर में 200, व अजमेर में 130 नए केस सामने आए। इसी तरह नागौर में 49, प्रतापगढ़ में 44, सवाईमाधोपुर में 90, सीकर में 79, सिरोही में 53, टोंक में 46, झालावाड़ में 30, हनुमानगढ़ में 26, श्रीगंगानगर में 30, डूंगरपुर में 46, चूरू में 68, बाड़मेर में 40, बांसवाड़ा में 36, बारां में दो व बूंदी में 11 नए पॉजिटिव सामने आए। राज्य में एक्टिव केस 19467 हो गए हैं।
देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर में संक्रमण का आंकड़ा पहली बार डेढ़ लाख के आंकड़े को पार कर गया है। 24 घंटे में संक्रमण के 1 लाख 59 हजार 424 केस सामने आए हैं और 327 लोगों की मौत हुई है। आज 40,000 से ज्यादा लोग रिकवर हुए हैं।
वहीं, राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र (41,434), दिल्ली (20,181) और बंगाल (18,802) में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले हैं। टॉप 10 राज्यों में ही 1.26 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं।
इससे पहले देश में शुक्रवार को 1 लाख 41 हजार 986 और गुरुवार को 1 लाख 17 हजार 100 नए मामले दर्ज किए गए थे। देश में अब तक 3.55 करोड़ लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं। वहीं ठीक होने वालों का आंकड़ा 3.44 करोड़ है। देश में अभी कुल एक्टिव केस का आंकड़ा 5 लाख 84 हजार 580 है।

15
14669 views
  
3 shares