logo

-------------------- *सांसद संजय सिंह जी ने वाराणसी समेत प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं को वर्चुअल सभा मे संबोधित किया*


--------------------
*सांसद संजय सिंह जी ने वाराणसी समेत प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं को वर्चुअल सभा मे संबोधित किया*
-----------------------------------------
*उत्तर-प्रदेश की सरकार ने ठगने का कार्य किया, जनता से किया वादा पूरा नहीं किया-संजय सिंह*
------------------------------------------
*चुनाव में जब वोट देने जाइयेगा, तो अपने मुद्दों को सोचकर वोट कीजिएगा-संजय सिंह*
-------------------------------------------
आज, 09 जनवरी 22 को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी/राज्यसभा सांसद संजय सिंह जी ने वाराणसी समेत उत्तर-प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं को वर्चुअल सभा के माध्यम से संबोधित करते हुए योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि उत्तर-प्रदेश की सरकार ने प्रदेश की जनता को ठगने का कार्य किया हैं, जनता से किया वादा पूरा नहीं किया।
     उन्होंने आम जनता से अपील करतें हुए कहा कि चुनाव में जब वोट देने जाइयेगा, तो अपने मुद्दों के बारे में सोचकर वोट कीजिएगा। वोट बैंक की राजनीति से ऊपर उठकर अपने मुद्दों पर वोट करना हैं। आप वोट बैंक नहीं हैं, आप इस लोकतांत्रिक व्यवस्था के मालिक हैं। हमें अपने वोट की शक्ति का प्रयोग करते हुए, नाकारों को नकार देना हैं। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि बीते 75 वर्षों में प्रदेश में जनता से जुड़ें मुद्दों पर कार्य नहीं हुआ हैं। हमे अच्छी शिक्षा,रोजगार,महंगाई से निजात,अच्छी कानून व्यवस्था, मूलभूत व्यवस्था चाहिये, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नौजवानों को नौकरी के बदले, लाठियां मिलती हैं, मुकदमें मिलते हैं। परीक्षाओं का पेपर लीक हो जाता हैं, ये पेपर लीक सरकार हैं। छोटे-छोटे बच्चियों का उत्पीड़न होता हैं। आदित्यनाथ की सरकार में पुलिस भी हत्यायें कर रहीं हैं, फिर आमजन सुरक्षित कैसे होगा। किसानों की हालत बदतर हैं, किसानों को सड़क पर बैठना पड़ता हैं और केंद्रीय मंत्री का बेटा किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर हत्यायें कर रहा हैं। नफरत की बुनियाद पर चल रहीं सरकार ने महंगाई जैसे मुद्दे पर कार्य नहीं किया बल्कि धर्म और जाति के नाम पर उकसाकर वोट बटोरने की राजनीति करती हैं। संजय जी ने कहा कि बीजेपी और सपा ने कई बार सरकार बनाया फिर बिजली फ्री क्यों नहीं किया और अब चुनाव आने पर आमजन को बरगलाने का कार्य कर रहें हैं। नौजवानों संजय सिंह जी ने अपने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि हमें चुनाव आयोग के दिशा - निर्देशों का पालन करते हुए , हमें तय करना हैं कि कॅरोना संक्रमण कॉल में किसी प्रकार की कोई समस्या किसी के लिये उत्त्पन्न न हों।
    वाराणसी में इस वर्चुअल सभा में वाराणसी के हरतिरथ स्थित दक्षिणि विधानसभा कार्यालय में प्रदेश सहप्रभारी/प्रदेश चुनाव प्रभारी अभिनव राय, प्रदेश उपाध्यक्ष/प्रदेश चुनाव प्रभारी राजेश यादव, प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह, प्रदेश सचिव देवकांत वर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अब्दुल्लाह खां, प्रत्याशी अजीत सिंह, विधानसभा अध्यक्ष सौरभ यादव आदि लोग थें इसके अतिरिक्त सभी विधानसभाओं के कार्यकर्ता वर्चुअल सभा से जुड़े हुए थें।
इसके अतिरिक्त उत्तरी विधानसभा में प्रत्याशी डॉ. आशीष जायसवाल ने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर  जनसंपर्क किया। तो वहीं सेवापुरी में प्रत्याशी कैलाश पटेल अपने सम्पूर्ण ताकत के साथ प्रचार-प्रसार में लगें हैं। साथ ही सभी विधानसभाओं में प्रत्याशी जोर लगा रहें हैं। 

9
14651 views
  
2 shares