logo

पुलिस थाना बिलपांक अंतर्गत हुए  जघन्य हत्याकाण्ड का पर्दाफाश घटना का संक्षिप्त विवरण  दिनांक 04

पुलिस थाना बिलपांक अंतर्गत हुए 

जघन्य हत्याकाण्ड का पर्दाफाश

घटना का संक्षिप्त विवरण 

दिनांक 04.01.22 को ग्राम रत्तागढ़खेड़ा में ब्लास्टिंग से लालसिंह पिता नरसिंह कतीजा की मृत्यु की सूचना पुलिस थाना बिलपांक को प्राप्त हुई थी घटना की प्रकृती व वारदात के तरीके की गंभीरता को देखते हुए घटना स्थल का मुआयना पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री गौरव तिवारी(भा0पु0से0) के साथ एस0डी0ओ0पी0 ग्रामीण संदीप निगवाल एफ.एस.एल.अधिकारी अतुल मित्तल थाना प्रभारी बिलपांक दीपक सेजवार एवं बिलपांक पुलिस टीम रतलाम  BD & DS  की टीम के साथ घटना स्थल का मौका निरीक्षण किया घटना स्थल के निरीक्षण पर मृतक का शरीर ब्लास्ट से काफी क्षतविक्षिप्त हो गया था एवं धमाके से घटना स्थल पर ज़मीन पर गद्दा हो गया था मौके पर पुलिस FSL एवं BD & DS टीम के द्वारा महत्वपूर्ण आवश्यक भौतिक साक्ष्य एकत्रित किए गये जिससे पाया गया की घटना को जिलेटिन रॉड व डेटोनेटर का प्रयोग कर कारित किया गया है ।  मृतक का पोस्ट मार्टम कराया गया जिसमें मृतक की मृत्यु ब्लास्टिंग से होना पाया गया । मृतक की मृत्यु पर मर्ग एवं अपराध धारा 302 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारम्भ की गयी

घटना के संबंध में ग्रामीणो से पूछताछ करते ग्रामीणो द्वारा बताया गया की उक्त ब्लास्टिंग जैसी घटना करीब 06 माह पहले उसी खेत के पास पुर्व सरपंच भंवरलाल के खेत के ट्युबवेल पर ब्लास्टिंग लगाकर हुई थी जिसमें तत्समय पुर्व सरपंच भंवरलाल बच गए थे एवं उन्हे मामूली चोटे आई थी । उक्त घटना पुलिस के संज्ञान में आने पर दोनों घटनाओ में समानता को देखते हुए एवं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रतलाम  श्री गौरव तिवारी
(भा0पु0से0) के द्वारा एस0आई0टी0 का गठन किया गया एवं पुलिस अधीक्षक रतलाम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु 10,000/- रूपये का ईनाम की घोषणा भी की गई

टीम का गठन :- 
उक्त घटना की प्रकृती तरीका और पेचिदगी को देखते हुए और अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने व उत्कृष्ठ विवेचना हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला रतलाम श्री गौरव तिवारी (भा.पु.से.) के व्दारा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम (शहर) डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय(ग्रामीण) श्री सुनिल पाटीदार के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) रतलाम (ग्रामीण) संदीप कुमार निगवाल के  निर्देशन में थाना प्रभारी बिलपांक देपक सेजवार व थाना प्रभारी बाजना रेवलसिंह बरडे के नेतृत्व में 16 सदस्यीय टीम का गठन किया गया । 

कार्यवाही का विवरण

जघन्य हत्याकाण्ड के मृतक लालसिंह उर्फ लाला कतीजा के सम्बन्ध में उसके परिजन व अन्य साक्षीगणो के कथन लिये गये व संदेही व्यक्तियो से पुछताछ की गयी तथा घटना स्थल के आसपास के खेत वालो से काफी पुछताछ की गयी व मुखबीर लगाए गया तथा सायबर टीम की सहायता प्राप्त की गयी   सतत पूछताछ मुखबिर तंत्र की सहायत से उक्त घटना को उसी गाँव के रहने वाले सुरेश पिता रमेश लोढ़ा निवासी रत्तागढ़खेड़ा के द्वारा घटित करना ज्ञात हुआ जिससे पूछताछ हेतु संदेही की तलाश की गई 

संदेही सुरेश लोढ़ा की तलाश करते आसपास के लोगो से पुछताछ करते लोगो द्वारा बताया कि गांव के लालसिंह कतीजा की मृत्यु दिनांक 04.01.22 को हुई थी तभी से सुरेश लोढ़ा के घर पर ताला लगा है व घर से गायब है जिससे पुलिस की शंका में और इजाफा हुआ । अतः संदेही सुरेश लोढ़ा की तलाश सरगर्मी से की गई आरोपी के हर संभव ठिकाने पर दबिश दी गई तलाशी मे संदेही सुरेश लोढ़ा को उसके ससुराल आकतवासा लसोड़ा व बाबरेचा में तलाश हेतु दबिश दी गयी और संदेही सुरेश लोढ़ा व उसकी पत्नी को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ की गयी पुछताछ में आरोपी सुरेश लोढ़ा ने जुर्म करना स्वीकार किया 

तरीका-ए-वारदात 

मृतक लालसिंह की हत्या करने के उद्देश्य से आरोपी द्वारा उसके खेत के ट्युबवेल के पास विस्फोटक पदार्थ (टोटे) एवं ब्लास्टिंग डेटोनेटर लगाकर ट्युबवेल के स्टाटर से कनेक्ट कर दिया था जैसे ही सुबह मृतक अपने खेत पर पाणत करने के लिये आया  जैसे ही स्टाटर को स्टार्ट किया जोरदार धमाके के साथ ब्लास्ट हुआ और लालसिंह की मृत्यु हो गयी

घटना का उदेश्य 

आरोपी सुरेश लोढ़ा से पूछताछ पर बताया गया की आरोपी की पत्नी के साथ मृतक लालसिंह भंवरलाल व दिनेश द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किया गया जिसके प्रतिशोध में आरोपी सुरेश द्वारा दिनांक 03.01.22 की रात्रि में मौका मिलते ही लालसिंह के खेत पर लगे जान से मारने के उद्देश्य से ट्युबवेल के स्टाटर के विद्युत तार से कनेक्शन देकर टोटे व डेटोनेटर लगाये थे  दिनांक 04.01.22 को सुबह लालसिंह मोटर चालू करने हेतु स्टाटर का बटन दबाते ही विस्फोट के साथ लालसिंह की मृत्यु हो गयी

विवेचना में आए तथ्यो एवं आरोपी सुरेश की पत्नी के कथनो के आधार पर थाना बिलपांक में अपराध क्रमांक :- 16/22 धारा 376(D),342,506,34 भा0द0वि0 का आरोपी भंवरलाल व दिनेश तथा मृतक लालसिंह के विरूद्ध पंजीबद्ध कर आरोपी भंवरलाल व दिनेश जादव को अभिरक्षा में लिया गया है 

आरोपी सुरेश लोढ़ा से घटना में प्रयुक्ट टोटे व डेटोनेटर के सम्बन्ध में पुछताछ करते बताया कि मैने टोटे व डेटोनेटर बद्री पिता रामेश्वर पाटीदार निवासी सिमलावदा से खरीदे थे आरोपी बद्री पिता रामेश्वर पाटीदार को गिरफ्तार किया गया व आरोपी सुरेश लोढा के घर से बचे हुए टोटे व डेटोनेटर जप्त किये गये

प्रकरण में विवेचना के दौरान आए तथ्यो के आधार पर विस्फोटक अधीयम व ST/SC एक्ट की धाराओ का इजाफा किया गया है 

गिरफ्तार आरोपी 

अपराध क्रमांक :- 13/22 धारा 302 भा0द0वि0 

 (01) सुरेश पिता रमेश जादव जाति लोढ़ा उम्र 32 वर्ष निवासी रत्तागढ़खेड़ा

(02) बद्रीलाल पिता रामेश्वर पाटीदार उम्र 40 साल निवासी सिमलावदा

अपराध क्रमांक :- 16/22 धारा 376(D),342,506,34 भा0द0वि0 

1.आरोपी भंवरलाल पिता पूना जी 

2.दिनेश पिता जगदीश  

 

जप्त संपत्ति

आरोपी सुरेश से जप्ती – 05 जिलेटिन के टोटे व 05 डेटोनेटर 

आरोपी बद्रीलाल पाटीदार से जप्ती  -- 07 जिलेटिन के टोटे व 10 डेटोनेटर     

पर्दाफाश करने में सराहनीय भूमिका

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम श्री गौरव तिवारी के मार्गदर्शन में श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय(शहर) इन्द्रजीत बाकरवार श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय(ग्रामीण) सुनिल पाटीदार श्रीमान SDOP महोदय रतलाम ग्रामीण संदीप निगवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी बिलपांक निरीक्षक दीपक सेजवार निरीक्षक रेवलसिंह बरड़े उनि अमित शर्मा उनि अनुराग यादव उनि लोकेन्द्रसिंह डावर उनि सपना राठौर प्र.आर. राजू अमलियार प्र. आर. नीरज त्यागी प्र.आर.गजेन्द्र शर्मा प्र.आर. लाखनसिंह प्रआर राजेन्द्र जगताप आर. राकेश वर्मा आर.अशोक यादव आर.पप्पू चौहान आर. दुर्गालाल गुजराती तथा सायबर सेल रतलाम से उनि श्रवणसिंह भाटी प्र.आर. मनमोहन शर्मा प्र.आर. हिम्मतसिंह आर. विपुल भावसार एवं BD&DS टीम की सराहनीय भूमिका रही जिन्हे पुरुसकृत किया जावेगा।

11
17683 views
  
2 shares