logo

वर्तमान जमीन उत्तराधिकारी नामांतरण के लिए 15 को लकड़बाँक में कैम्प लगाकर होगी शुरुआत | वर्षों से लंबित जमीन के उत्तराधिक

वर्तमान जमीन उत्तराधिकारी नामांतरण के लिए 15 को लकड़बाँक में कैम्प लगाकर होगी शुरुआत |
वर्षों से लंबित जमीन के उत्तराधिकारी नामान्तर मामलें को लेकर उपायुक्त के निर्देश पर अंचल कार्यालय सरैयाहाट में प्रभारी सीओ दयानंद जायसवाल ने राजस्व उपनिरीक्षकों के साथ बैठक करते हुए अंचल के सभी पंचायतों में कैम्प लगा जमीन के वर्तमान उत्तराधिकारी का नामांतरण करने का निर्देश दिया गया। इसकी शुरुआत 15 जनवरी को पंचायत भवन लकड़बाँक में शिविर आयोजित कर की जाएगी। इस शिविर में सभी प्रकार के जमीन के वर्तमान उत्तराधिकारी पहुँच कर रजिस्टर 2 में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए प्रक्रिया के तहत आवेदन कर सकते हैं। ग्रामीणों की सुविधा के लिए शिविर में वंशावली और शपथ पत्र के लिए नोटरी अधिकारी भी रहेंगे। जमीन उत्तराधिकारी नामांतरण से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को स्थल पर ही पूरा किया जायेगा। इसके लिए वर्तमान उत्तराधिकारी को गेंजर खतियान की प्रति, लगान रसीद, खरीदी हुई जमीन के लिए डीड की कॉपी, बंदोबस्त जमीन के लिए पट्टा/पर्चा, मुखिया या प्रधान द्वारा सत्यापित वंशावली और नोटरी अधिकारी द्वारा निर्गत शपथ पत्र देना होगा। नॉटरी शपथ पत्र और प्रधान वंशवली बनवाने के शिविर में ही व्यवस्था रहेंगी। प्रभारी सीओ दयानंद जायसवाल ने बताया की सभी हल्का में पंचायतवार शिविर का आयोजन किया जायेगा और जमीन के वर्तमान उत्तराधिकारी का नामांतरण खाता टू में दर्ज करने की प्रक्रिया की जायेगी। बैठक में प्रभारी अंचल निरीक्षक राम टुड्डू, राजस्व उपनिरीक्षक हराधन मुर्मू व निरंजन कुमार नीर और अंचल अमीन कुलदीप राम उपस्थित थे।

0
14661 views