logo

 महम विधायक बलराज कुंडू बुजुर्गों के मुफ्त में करवाएंगे आंखों के ऑपरेशन बुजुर्गों से किये अपने वायदे को पूरा करते

 महम विधायक बलराज कुंडू बुजुर्गों के मुफ्त में करवाएंगे आंखों के ऑपरेशन
बुजुर्गों से किये अपने वायदे को पूरा करते हुए 13 जनवरी को गांव बहु अकबरपुर में लगाएंगे स्पेशल कैम्प

14 जनवरी को महम स्थित जनसेवक कार्यालय पर लगाया जाएगा निःशुल्क नेत्र जांच एवं फ्री ऑपरेशन कैम्प
सीनियर डॉक्टर्स की टीमें करेंगी आंखों की जांच एवं ऑपरेशन तथा फ्री में दी जाएंगी दवाइयां

महम : विधायक बलराज कुंडू अपने हलके के बड़े बुजुर्गों से किए गए एक और वायदे को पूरा करने जा रहे हैं। उन्होंने अपने हलके के बुजुर्गों की आंखों की न केवल मुफ्त जांच करवाने बल्कि चिकित्सकों के परामर्श के मुताबिक उनके फ्री में आंखों के ऑपरेशन भी करवाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली है। इसके लिए पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है। 
आगामी 13 एवं 14 जनवरी को विधायक बलराज कुंडू की तरफ से लगातार दो दिन आंखों की जांच के लिए मुफ्त शिविर लगाए जाएंगे तथा जरूरत के मुताबिक सीनियर डॉक्टर्स की टीम बुजुर्गों की आंखों के ऑपरेशन करेंगे तथा उनको विधायक कुंडू की तरफ से मुफ्त दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जाएंगी।
जनसेवक मंच के प्रवक्ता के मुताबिक 13 जनवरी को महम हलके के गांव बहु अकबरपुर कि शीशे वाली चौपाल में आंखों की जांच और ऑपरेशन का विशेष कैंप लगाया जाएगा और इसी तरह से 14 तारीख को महम स्थित जनसेवक कार्यालय पर आंखों की मुफ्त जांच एवं फ्री ऑपरेशन कैंप चलेगा। प्रवक्ता के मुताबिक विधायक कुंडू की जानकारी में यह बात थी कि आर्थिक अभाव के चलते बहुत सारे बड़े बुजुर्ग अपनी आंखों की जांच में ऑपरेशन नहीं करवा पाते हैं और इसके चलते उनको दैनिक जीवन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अपने बड़े बुजुर्गों के इस दर्द को समझते हुए ही विधायक बलराज कुंडू ने पिछले दिनों यह घोषणा की थी कि वह अपने खर्चे पर ऐसे सभी बुजुर्गों की आंखों की फ्री में जांच करवाएंगे और मुफ्त में उनके ऑपरेशन करवा कर दवाइयां भी अपनी तरफ से उपलब्ध करवाएंगे। अपनी घोषणा के मुताबिक विधायक कुंडू बड़े बुजुर्गों से किए गए अपने इस वादे को पूरा करने जा रहे हैं।

0
17442 views
  
4 shares