logo

*अयोध्या* *जिले के ईएमटी पायलट के जज्बे को सलाम नित्य वरदान साबित हो रही है 108 एंबुलेंस रास्ते में ही एंबुलेंस में गूं

*अयोध्या*
*जिले के ईएमटी पायलट के जज्बे को सलाम नित्य वरदान साबित हो रही है 108 एंबुलेंस रास्ते में ही एंबुलेंस में गूंजी किलकारी,*
   *रीजनल मैनेजर अजय सिंह जिला प्रोग्राम मैनेजर दीपक अस्थाना व जिला प्रभारी इरफ़ान सिद्दिकी ,अरुण चौधरी व लवकुश वर्मा ईएमटी पायलट को उनके कार्य की सराहना करते हुए उन दोनो ईएमटी पायलट को बधाई व शुभकामनाएं दी।*

*केस प्रथम*
सोहावल  के इटवा गाँव की नीलू 29 वर्ष पति नंद कुमार   को दिन में दोपहर करीब 2 बजे सरकारी एम्बुलेंस यूपी 32 बीजी 9442 (108) से अस्पताल ले जाया जा रहा था । रास्ते मे देवरा कोट रेलवे क्रासिंग के  पास अचानक प्रसव पीड़ा बढ़ी तो स्टाफ ने सड़क के किनारे गाड़ी रोक दी । एम्बुलेंस में ही ईएमटी शिशांत गुप्ता  साथ ही पायलट प्रदीप पाण्डेय द्वारा महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया।और पीएचसी मुबारकगंज में भर्ती कराया गया जहा चिकित्सक ने जच्चा बच्चा को स्वस्थ्य बताया।

*केस दूसरा*
तारुन   ब्लॉक के नागपाली गाँव की चंदा  उम्र 36/ वर्ष पति मंगल को सुबह 10 बजे  सरकारी एम्बुलेंस यूपी 32 बीजी 9444  (108) से अस्पताल ले जाया जा रहा था । रास्ते मे  गांव से बाहर निकलते ही अचानक प्रसव पीड़ा बढ़ी तो स्टाफ ने सड़क के किनारे गाड़ी रोक दी । एम्बुलेंस में ही ईएमटी यादव राम साथ ही पायलट राम प्रीत  के द्वारा सुरक्षित प्रसव कराया गया फिर सीएचसी तारून  में भर्ती कराया गया जहा उपस्थित चिकित्सक ने जच्चा बच्चा को स्वस्थ्य बताया।
एम्बुलेंस में तैनात ईएमटी पायलट को ऐसी परीस्थितियों के लिए ट्रेनिंग दी जाती हैं।
जीवीके ईएमआरआई संस्था के सही प्रशिक्षण का नतीजा है।

12
16715 views
  
5 shares