logo

30 पेटी अवैध शराब व कार समेत एक गिरफ्तार  जगराओं,(लुधियाना)-लुधियाना देहात के एसएसपी राजबचन सिंह संधू द्वारा नशा त

30 पेटी अवैध शराब व कार समेत एक गिरफ्तार 

जगराओं,(लुधियाना)-लुधियाना देहात के एसएसपी राजबचन सिंह संधू द्वारा नशा तस्करों को पकड़ने के लिए चलाई गई विशेष मुहिम के तहत कार्रवाई करते हुए बस अड्डा चौंकी की पुलिस पार्टी द्वारा एक व्यक्ति को 30 पेटी अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया गया है।बस अड्डा पुलिस चौकी की पुलिस पार्टी द्वारा एक व्यक्ति को काबू करके उसके पास से 30 बोतल अवैध शराब बरामद की गई ,जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार होने में सफल हो गया।बस अड्डा चौंकी इंचार्ज अमरजीत सिंह ने बताया कि एएसआई दर्शन सिंह पुलिस पार्टी समेत झांसी रानी चौक में मौजूद थे वहां पर उन्हें सूचना मिली कि कुलदीप सिंह उर्फ गोलू निवासी सामने बोहड साहिब गुरुद्वारा कांउके रोड जगराओं और दिलप्रीत सिंह निवासी पत्ती बादल गांव काउंके कला अवैध शराब बेचने का धंधा करते हैं, वे बाहरी राज्य की शराब लेकर आसपास के गांवों में सप्लाई करते हैं।उन्होंने कुलदीप सिंह के घर में शराब रखी हुई है और जेन कार में शराब लेकर सप्लाई करने के लिए जा रहे हैं।इस सूचना पर पुलिस पार्टी द्वारा कुलदीप सिंह के घर पर रेड करके जेन गाड़ी में 30 पेटी अवैध शराब मार्का फर्स्ट च्वाइस सेल फार हरियाणा के साथ कुलदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसका दूसरा साथी दिलप्रीत सिंह अभी फरार है। इन दोनों के खिलाफ थाना सिटी जगराओं एक्साइज एक्ट के अधीन मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि कुलदीप सिंह उर्फ गोलू को अदालत में पेश करके तीन दिन का रिमांड हासिल किया गया है। उन्होंने बताया कि कुलदीप सिंह से सख्ती से पूछताछ की जाएगी जिसमें और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।

8
17773 views