logo

रांची। कोविड-19 से बचाव के लिए होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को दिये जानेवाले मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट में एक्सपायरी

रांची। कोविड-19 से बचाव के लिए होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को दिये जानेवाले मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट में एक्सपायरी दवा का मामला सामने आया है। इस मामले में जिला प्रशासन की ओर से संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई करने की तैयारी है। वहीं संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त रांची ने त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जो भी इसके लिए दोषी हैं, उस पर नियम संगत कार्रवाई की जायेगी।बताते चलें कि होम आइसोलेशन में एक मरीज को दी गयी किट में एक्सपायर दवा दे दी गयी थी।कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए होम आइसोलेशन में रहने की इजाजत दी गयी है। उन्हें इंसिडेंट कमांडर की निगरानी में कोरोना किट बांटे जा रहे हैं।दवा के अलावा किट में सैनिटाइजर और मास्क भी दिया गया।लेकिन किट में दी गयी एंटी एलर्जी की दवा लेवोसेल-एम 11 नवंबर 2021 को ही एक्सपायर हो चुकी थी। ये दवाएं मरीजों के हाथों में पहुंचीं तब इसका खुलासा हुआ।मेडिसिन किट में एक्सपायरी दवा के मामले में सदर अस्पताल प्रबंधन भी संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई करेगा। प्रबंधन की ओर से कहा गया कि कुछ किट पुराने थे, जिनमें लिवोसेम-एम नाम की दवा थी। ऐसे किट का वितरण होम आइसोलेटेड मरीजों को नहीं किया गया है। आज से जो किट होम आइसोलेटेड मरीजों को वितरित की गयी हैं उसमें यह दवाई नहीं है।भूलवश अगर दवा हो तो मरीज इसका सेवन न करें। एसडीओ बुंडू अजय कुमार ने कहा कि इस मामले में जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जायेगी।

0
14658 views