logo

-------------------- *वाराणसी में आप की वर्चुअल रैली शनिवार को* ---------------------------------------- *रैली को


--------------------
*वाराणसी में आप की वर्चुअल रैली शनिवार को*
----------------------------------------
*रैली को सम्बोधित करेंगें, आप सांसद/प्रदेश प्रभारी संजय सिंह*
------------------------------------------
वाराणसी, कोविड के बढ़ते मामलों के वजह से आम आदमी पार्टी ने अपनी सारी रैली और जनसभाओं को वर्चुअल करने का फैसला किया हैं। उसी अनुसार वाराणसी में आप सांसद/प्रदेश प्रभारी संजय सिंह की सभी विधानसभाओं में 08 जनवरी की प्रस्तावित सभा को वर्चुअल रैली में तब्दील कर दिया गया हैं, जो कि दोपहर 03 बजें होंगी। प्रदेश चुनाव प्रभारी अभिनव राय जी ने जानकारी देतें हुए बताया कि "केजरीवाल की गारंटी" कि प्रत्येक घरों में 300 यूनिट फ्री बिजली, बेरोजगारों को नौकरी और नौकरी ना मिलने तक 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं को 1000 रुपये महीना सहित तमाम योजनाओं और दिल्ली मॉडल की चर्चा के लिये, जन-जन तक अपनी बात पहुचाने के लिये पार्टी ने अपने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर दिया हैं। इसकी शुरुआत राज्यसभा सांसद संजय सिंह जी की वर्चुअल रैली से वाराणसी से हो रहीं हैं। अभिनव जी ने लोगों का आह्वान करते हुए अपील किया कि बड़ी से बड़ी संख्या में आप इस वर्चुअल रैली में ज़ूम, इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब आदि से जुड़ें।
     प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह जी ने  बताया कि वर्चुअल रैली की पूरी तैयारी कर ली गयीं हैं। सोशल मीडिया के लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ दी गयीं हैं। वाराणसी के सभी आठों विधानसभाओं के प्रत्याशियों और पदाधिकारियों को रैली को सफल बनाने की जिम्मेदारियां दी गयीं हैं ।

10
16953 views
  
8 shares