logo

#रंग_लाया_संघर्ष : गरीब परिवारों के बच्चों के नियम 134 A के तहत दाखिलों की प्रदेश में बढ़ाई गई तारीख। महम विधायक बलराज क

#रंग_लाया_संघर्ष : गरीब परिवारों के बच्चों के नियम 134 A के तहत दाखिलों की प्रदेश में बढ़ाई गई तारीख।
महम विधायक बलराज कुंडू ने अभिभावकों के बीच पहुंचकर अधिकारियों को दिया 4 बजे तक का अल्टीमेटम तो हरकत में आया प्रशासन।

धरने पर आकर एसडीएम बोले- पूरे प्रयास कर रहे हैं हर हाल में करवाएंगे सभी बच्चों के दाखिले।

रोहतक, 7 जनवरी : नियम 134 ए के तहत दाखिले के लिए भटकने को मजबूर गरीब परिवारों के बच्चों के अभिभावकों का महम विधायक बलराज कुंडू की अगुवाई में छेड़ा गया अभियान रंग लाया है। प्रदेश सरकार ने आज शाम को दाखिलों के लिए अंतिम तिथि को एक सप्ताह बढ़ाने का निर्णय लिया है, जिसके बारे में रोहतक के एसडीएम राकेश कुमार ने लघु सचिवालय में अभिभावकों के साथ धरने पर पहुंचे महम विधायक बलराज कुंडू को विस्तार से जानकारी देते हुए आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग अपनी तरफ से और अधिक गंभीर होकर प्रयास शुरू कर रहा है और कई स्कूलों को नोटिस भी जारी कर दिए हैं। मंगलवार या बुधवार तक सभी पात्र बच्चों के दाखिले करवा दिए जाएंगे। इसी सिलसिले में कल निजी स्कूल संचालकों के साथ बैठक भी रखी गई है जिसमें जनता की तरफ से महम विधायक बलराज कुंडू पहुंचेंगे तथा एडमिशन के लिए संघर्षरत अभिभावकों का प्रतिनिधिमंडल भी बैठक में शामिल होगा।
एसडीएम के आश्वासन के बाद विधायक ने धरने पर बैठे अभिभावकों को संबोधित करते हुए उन्हें वापस घर भेज दिया और कहा कि आप लोग चिंता ना करें आपकी लड़ाई लड़ने के लिए मैं हमेशा साथ खड़ा हूं और हर हाल में आपके बच्चों का दाखिला करवा कर ही रहूंगा। अगर, सरकार की तरफ से कोई विश्वासघात किया जाता है तो मैं खुद आपके बच्चों की फीस भरूँगा। 
बताते चलें कि प्रदेश भर में बच्चों के नियम 134 ए के तहत दाखिले नहीं हो पा रहे हैं और सभी जिलों में इसको लेकर अभिभावक आंदोलन कर रहे हैं। रोहतक में अभिभावकों के आंदोलन की कमान विधायक बलराज कुंडू ने संभाली जिसके बाद कुछ स्कूलों में दाखिले शुरू हुए हैं और शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा दाखिले ना करने वाले स्कूलों को नोटिस जारी करने की बात भी कही है। अपने बच्चों के दाखिले करवाने के लिए आज लगातार तीसरे दिन भी काफी सारे अभिभावक लघु सचिवालय के बाहर एकत्रित हो गए थे लेकिन उनको अंदर नहीं जाने दिया गया तो उन्होंने महम विधायक बलराज कुंडू को सूचना दी और विधायक कुंडू तुरंत मौके पर पहुंचे तथा बंद किए गए लघु सचिवालय के दरवाजे को खोलकर अभिभावकों को अंदर ले गए तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के नीचे धरना शुरू कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर एसडीएम राकेश कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। विधायक बलराज कुंडू ने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि शाम 4 बजे तक या तो गरीब बच्चों के दाखिले किये जायें या फिर अंतिम तारीख को बढ़ाया जाए। कुंडू ने साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो वे अभिभावकों के साथ रजाई लेकर दिन-रात यही धरने पर बैठेंगे और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी बाहर नहीं जाने दिया जाएगा। विधायक ने मामले को लेकर चंडीगढ़ में शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों से भी बातचीत कर मामले का हल निकालने को कहा जिसका असर यह हुआ कि शाम 4 बजते-बजते चंडीगढ़ से दाखिलों की तारीख को 15 जनवरी तक आगे बढ़ाए जाने के निर्देश जारी कर दिए गए।

0
14655 views