logo

 लखीमपुर खीरी  सतर्क व सावधान रहकर करे कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन : डीएम वैक्सीनेशन सबकी सामूहिक व स

 लखीमपुर खीरी 

सतर्क व सावधान रहकर करे कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन : डीएम

वैक्सीनेशन सबकी सामूहिक व समेकित जिम्मेदारी : डीएम

 डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि कोविड-19 व उसके अन्य वैरीअंट के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सभी जनपद वासियों से सतर्क व सावधान रहकर कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करे। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन सबकी सामूहिक व समेकित जिम्मेदारी है। प्रत्येक नागरिक स्वयं के साथ साथ अपने परिवार एवं पास पड़ोसी को वैक्सीनेशन कराए। 

वैक्सीनेशन में आए दिक्कत तो जारी नंबरों पर करें संपर्क

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक अपना वैक्सीनेशन अवश्य करा लें। जिनकी दूसरी डोज लगनी शेष है, वह तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर निशुल्क वैक्सीनेशन करा सकते हैं। किसी भी असुविधा की दशा में एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के हेल्पलाइन नंबर 7269039532,7269039540, 7269039586,  7269039587 संपर्क स्थापित करके वैक्सीनेशन के संबंध में जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर वर्ग भी अपना वैक्सीनेशन अवश्य करा लें। दिनचर्या में मास्क के प्रयोग को शामिल करें। कोविड-19 प्रोटोकाल का भी अनुपालन सुनिश्चित करें।

चुनाव की तर्ज पर काम करें पूरा अमला तभी मिलेगी वैक्सीनेशन में अपेक्षित प्रगति : डीएम

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि टीकाकरण में तेजी लाने के लिए लोगों को जागरुक करना जरूरी है। कोरोना वॉरियर्स को इसके लिए कैंपेन करके लोगों को समझाना होगा। समाज में लोगों को इस घातक कोरोना संक्रमण के खिलाफ वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। वैक्सीनेशन पर जागरूकता के लिए पंचायत सचिव से लेकर पूरी प्रशासनिक अमला सक्रिय होकर चुनाव की तर्ज पर काम करे, तभी वैक्सीनेशन में अपेक्षित प्रगति हासिल होगी। उन्होंने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के सभी सेक्टर एवं जोनल ऑफिसर को निर्देश दिया कि वह आवंटित क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को वैक्सीन के प्रति प्रेरित और प्रोत्साहित करें।

वैक्सीनेशन अभियान में जुटे निगरानी समितियां : डीएम
गांव में वैक्सीनेशन से ना रहे कोई वंचित, सुनिश्चित कराएं निगरानी समितियां : डीएम

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि जिले में शहरी एवं नगरीय क्षेत्रों में गठित निगरानी समितियों को सक्रिय होकर वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता अभियान चलाएं। प्रत्येक निगरानी समिति टीम भावना से काम करके यह सुनिश्चित कराए कि उनके क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से वंचित नहीं है। उन्होंने ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव, लेखपाल, एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री, कोटेदार सक्रिय होकर अपने क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के न केवल फायदे बताएं बल्कि उन्हें वैक्सीनेशन में फैसिलिटेट कराएं। यदि कोई दिक्कत या असुविधा आए तो वह उन्हें अथवा सीएमओ को सूचित करें। 

विभागाध्यक्ष अधीन अधिकारी-कर्मचारियों को लगवाएं कोविड के दोनों टीके : डीएम

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष/ कार्यालयाध्यक्ष अपने अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को कोविड के दोनों टीके लगवाना सुनिश्चित करें। वही इस आशय का प्रमाण पत्र भी अपने कार्यालय में अनुरक्षित करें।

15-18 आयुवर्ग के वैक्सीनेशन में विद्यालय ले लीड रोल : डीएम
जिले में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के सभी किशोर बच्चों के वैक्सीनेशन कराने में सभी विद्यालय लीड रोल ले। हेल्थ महकमा विद्यालयों में चरणबद्ध तरीके से वैक्सीनेशन कैंप करा रहे हैं, जिसमें सभी बच्चों का वैक्सीनेशन अनिवार्य रूप से करा लिया जाए। वही वैक्सीनेशन कराने वाले बच्चों को 02 दिन का भी अवकाश प्रदान किया जाए।

2
14672 views