logo

देवली उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री महोदय के नाम सौंपा ज्ञापन    देवली टोंक l अंबेडकर विचार मंच द

देवली उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री महोदय के नाम सौंपा ज्ञापन

देवली टोंक l अंबेडकर विचार मंच देवली ने अध्यक्ष यादराम मीणा के नेतृत्व में बुधवार 6 जनवरी को दो प्रकरण के विरोध में उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपे दिया गया l ज्ञापन के अनुसार  बूंदी जिले की आदिवासी किशोरी के साथ गैंगरेप व उस मासूम की हत्या तीन आरोपियों द्वारा कर दी गई l किशोरी के परिजनों ने तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई l तीनोंं आरोपियों के नाम सुल्तान, छोटू लाल है तीनोंं के खिलाफ गैंगरेप व हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया गया , जिसमें कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई l 

अंबेडकर विचार मंच ने दोषियों को कठोर सजा दी जाए, परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए, दूसरे प्रकरण में टोंक जिले के भीमसेना अध्यक्ष अशोक बैरवा के घर पर कूछ महिलाओंं व पुरुषो द्वारा पथराव किया गया l ज्ञापन के अनुसार पिछले मंगलवार को अशोक बैरवा ने किसी प्रकरण में विरोध स्वरूप सांसद सुखबीर जौनपुरिया का पुतला भीम सेना के सदस्यों के साथ घंटाघर पर फूंका था l जिसके फलस्वरुप सांसद ने उनकी रसोई से खाने के पेकिट पाने वाली कुछ औरतों का टिफिन पेकिट बंद कर दिया गया और सांसद द्वारा कहा गया की जाओ भीमसेना अध्यक्ष से लीजिए खाना और महिलाओं को बरग़ला दिया गया l जिसके फलस्वरुप महिलाओंं ने उत्तेजित होकर अशोक बैरवा के घर पर जाकर पथराव कर दिया गया l

भीम सेना जिला अध्यक्ष अशोक बैरवा ने पुलिस में रिपोर्ट देने के बाद भी अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है l कोई कार्यवाही नहीं की गई l जिससे प्रशासन का दलित विरोधी रवैया सामने आया, इसी के विरोध में अंबेडकर विचार मंच ने उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए व उनको न्याय प्रदान किया जाए वह जौनपुरिया सांसद पर भी उचित कार्यवाही की जाए l क्योंकि उनका यह रवैया दलित विरोधी हैं l जो की असवैधानिक हैं l भीमसेना अध्यक्ष अशोक बैरवा को न्याय दिया जाए, ज्ञापन देने वालो में  अध्यक्ष यादराम मीना, उपाध्यक्ष साबू लाल, सुरेश देवपुरा, दिलखुश टाटावत, गणेश, जयसिंह मीणा, धनराज प्रजापत, महेंद्र बैरवा, पांचू लाल मीणा, रमेश मीणा, मोहन लाल बैरवा, राजेन्द्र मीणा सहित सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

5
14652 views
  
1 shares