logo

चमोली / उत्तराखंड  पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा ली गयी अपराध गोष्ठी / मासिक सम्मेलन । कोविड,आगामी विधानसभा सामान

चमोली / उत्तराखंड 

पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा ली गयी अपराध गोष्ठी / मासिक सम्मेलन । कोविड,आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को दिये आवश्यक दिशा- निर्देश

    पुलिस अधीक्षक  चमोली, श्वेता चौबे द्वारा पुलिस लाईन गोपेश्वर स्थित सभागार में समस्त थाना प्रभारियों, स्था0अभि0 इकाई, फायर सर्विस, दूरसंचार एवं अन्य शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन कर मासिक अपराधों की समीक्षा एवं कर्मचारियों के साथ सम्मेलन किया गया। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक  द्वारा समस्त थानाध्यक्षों/ प्रभारियों को निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिये गये। 

◆ गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाध्यक्षों से उनके थानाक्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, थाना/चौकियों में नियुक्त जनशक्ति, क्षेत्र से संबंधित समस्याओं तथा अपराध आंकड़ों के संबंध में जानकारी ली गई।
◆ समस्त थाना प्रभारियों को अपने – अपने थानों में नियुक्त अधीनस्थ कर्मचारियों की प्रत्येक माह मीटिंग लेकर उनके कार्यों की समीक्षा करने तथा उनकी व्यक्तिगत / पारिवारिक समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।

◆ समस्त थाना प्रभारी थानें में आने वाली *जन शिकायतों एंव समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनकर प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण* करेंगे।
◆ आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत थाना/चौकियों में अधिक से अधिक चैकिंग अभियान चलाकर धरपकड़ की कार्यवाही करने तथा समस्त शस्त्र लाइसेंस धारकों के शस्त्रों को अनिवार्य रुप से जमा करवाने की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । 
◆ वर्तमान में चल रहें कोविड 19 के नये वैरियेंट ओमिक्रोन के दृष्टिगत सभी को सावधानी बरतते हुए *कोविड अनुरुप व्यवहार का पालन करने व जनता व राजनैतिक दलों को कोविड की नयी गाइडलाइन के अनुसार रैलियां करने* के लिए जागरुक करते हुए बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के चालान करने हेतु आदेशित किया गया।
◆ माननीय न्यायालय से जारी गैर जमानतीय वारण्टों की समय से तामील कर अधिक से अधिक वारण्टियों की गिरफ्तारी करने, विवेचनाधीन / पार्ट पेण्डिंग अभियोगों का अतिशीघ्र निस्तारण करने / थाने में जमा माल मुकदमातियों का जल्द से जल्द निस्तारण किये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया ।
◆ अवैध मादक पदार्थों की बिक्री/ तस्करी, खनन, जुआ सट्टा चलाने वाले, शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले, ओवर स्पीड, मोबाइल प्रयोग कर वाहन चलाने वालों तथा नाबालिग वाहन चालकों के विरूद्ध प्रत्येक दिवस अभियान चलाकर कड़ी वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
◆ थाने पर प्राप्त होने वाली साइबर सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्रों का साईबर सैल की मदद से त्वरित निस्तारण करने हेतु समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया । 
◆ चुनाव के दृष्टिगत  अभी से बीट कर्मचारियों  को अपने क्षेत्र में होने वाली रंजिश,मारपीट की सूचना के बारे में अपनी बीट बुक में अंकित कर थाने को सूचित कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चत करें।
◆विगत माह में अपनी ड्यूटी के दौरान सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों (01- *उ0नि0 ध्वजवीर पंवार*- थानाध्यक्ष पोखरी, 2- *उप0नि0 अमित नौटियाल*- थाना पोखऱी 3- *कानि0 अंकित पोखरियाल*- सर्विलांस सैल  को प्रशस्ति पत्र  देकर  सम्मानित किया गया व  इस माह के  *पुलिस मैन आफ द मंथ* चुने गये व आगे भविष्य में भी अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मी पुरस्कृत किये जायेंगे।

इसके अतिरिक्त उपरोक्त गेाष्ठी/सम्मेलन में पुलिस उपाधीक्षक चमोली,  धन सिंह तोमर, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग विमल प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन -  नताशा, अभियोजन अधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक, प्रधान लिपिक, वाचक, एकाउन्टेन्ट सहित समस्त थाना / शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

21
14653 views