logo

गोचर / चमोली   अब गोचर ओर उसके आप पास  के स्थानीय युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शहर का र

गोचर / चमोली

  अब गोचर ओर उसके आप पास  के स्थानीय युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शहर का रुख नहीं करना पड़ेगा।
जिला प्रशासन की पहल पर डायट गोचर  में 20 लाख रुपए की लागत से बने मॉडर्न ई लाइब्रेरी  का  आज जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने विधिवत उद्घाटन किया। ई लाइब्रेरी काउद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी चमोली ने कहा कि बच्चों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी । लाइब्रेरी  में प्रतियोगिताओं से संबंधित सभी किताबें उपलब्ध है,  यहां विद्यार्थी सहित आमजन आकर भी लाइब्रेरी का फायदा ले सकते हैं। लाइब्रेरी में समस्त विषयों से संबंधित किताबें और प्रतियोगिताएं परीक्षाओं से संबंधित चार हजार से ज्यादा  किताबें उपलब्ध है यहां पर आकर कोई भी इसका लाभ ले सकता है।


31
14655 views