logo

धूमधाम से मनाया गया जनहित किसान पार्टी का दसवां स्थापना दिवस। महाराजगंज- महाराजगंज जिले के पनियरा  विधानसभा

धूमधाम से मनाया गया जनहित किसान पार्टी का दसवां स्थापना दिवस।

महाराजगंज- महाराजगंज जिले के पनियरा  विधानसभा में स्थित मंगलम पैलेस शीतलपुर में जनहित किसान पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा दसवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।

बुधवार को महाराजगंज जिले में स्थित पनियरा विधानसभा क्षेत्र के मंगलम पैलेस में जनहित किसान पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा दसवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।जिसके मुख्य अतिथि चौरसिया श्यामसुन्दर दास व विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट राम प्रसाद चौरसिया,बुद्धि सागर चौरसिया, ध्यानचंद चौरसिया,सत्यनारायण चौरसिया,शैलेंद्र चौरसिया,दीपक चौरसिया ने कार्यक्रम का शुभारंभ महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया।

राष्ट्रीय महासचिव राम प्रसाद चौरसिया ने कहा कि अपने पुरोधाओं के अधूरे सपनों को साकार करने हैं। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वर्गीय शंभूचरण चौरसिया के कर्मभूमि पनियारा में संकल्प सभा आयोजन किया जाना बहुत ही सराहनीय कार्य है तथा जनहित किसान पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में किसानों, बेरोजगारों, पिछड़ों,अति पिछड़ों,दलितों संग दबे-कुचले तथा शोषित समाज के अधिकारों को दिलाने हेतु दृढ़ संकल्पित हैं। आज इस जिले की मुख्य समस्या रेल के पटरी न बना होने के कारण यहां की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जनहित किसान इसके लिए संघर्ष कर रही है।           

राष्ट्रीय अध्यक्ष चौरसिया श्यामसुंदर दास ने अपने संबोधन में कहा कि देश में  किसानों, बेरोजगारो,पिछड़ें,दलितों,मजलूमों के ऊपर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध लड़ाई लड़ने तथा सभी पीड़ित वर्गों को न्याय दिलाने हेतु  पार्टी के कार्यकर्ताओं को संकल्पित होना चाहिए। किसान, बेरोजगार,पिछड़े वर्ग, दलितवर्ग व अन्य वंचित वर्ग के लोगों को राजनैतिक भागीदारी दिलाने की जरूरत है आज जिस प्रकार से प्रदेश में किसानों के ऊपर, नेताओं के द्वारा दुर्व्यवहार किया जा रहा है वह बहुत ही निंदनीय है। इस सरकार के पास रोजगार,शिक्षा देने की कोई गारंटी नहीं हैं जिससे हमारे देश का युवा वर्ग रोजगार की तलाश में दर-दर भटकने के लिए मजबूर हैं।मंहगाई आसमान छू रही हैं और सत्ता. धारी लोग महगाई शब्द का म अक्षर बोलने को राजी नही है जिससे गरीब व आमजन का जीना दुश्वार हो गया हैं।
 
इस अवसर पर पार्टी  सलाहकार प्रदीप चौरसिया,गिरजा शंकर चौरसिया, सुबाष चौरसिया, अरविंद चौरसिया, मनोरमा चौरसिया, उम्मेहबीबा, रामयज्ञ चौरसिया, आनंद किशोर चौरसिया, नरेंद्र कुमार चौरसिया, सहायक चौरसिया आदि हजारों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता व जनहित किसान पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहें।

0
14635 views