logo

जरूरतमंदों के बीच हुआ कंबल वितरण एकंगरसराय (नालंदा )। प्रखंड क्षेत्र में कई दिनों से लगातार पड़ रही घने कोहरे

जरूरतमंदों के बीच हुआ कंबल वितरण

एकंगरसराय (नालंदा )। प्रखंड क्षेत्र में कई दिनों से लगातार पड़ रही घने कोहरे व भीषण ठंड के प्रकोप से ठिठुरते गरीब -असहाय एवं वंचित महिलाएं व बुजुर्गों को राहत पहुंचाने की भावना से प्रखंड क्षेत्र के समाजसेवी व भजनकारी महिला धनहर गाँव निवासी बबीता देवी के अथक प्रयास से औंगारीधाम ट्रस्ट द्वारा धनहर गांव के दर्जनों जरूरतमंद लोगों के बीच गर्म कपड़े व कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर औंगारीधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष रामभूषण दयाल ने कहा कि यह एक सेवा का कार्य है। उन्होंने कहा कि औंगारी धाम ट्रस्ट के द्वारा प्रत्येक वर्ष ठंड के मौसम में हजारों जरूरतमंद लोगों के बीच गर्म कपड़े, कंबल एवं छात्र छात्राओं को खेल सामग्री ,किताब, कॉपी, कलम वितरण किया जाता है। एवं अन्य प्रकार की सामाजिक कार्य किया जाता हैं। समाजसेवी सह भजनकारी बबीता देवी ने कहा कि समाज के जरूरतमंदों की सहायता यदि सक्षम लोगों द्वारा की जाती है तो इससे समाज में आपसी भाईचारे व प्रेम के साथ-साथ क्षेत्र का अग्रणी विकास होगा। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष रामभूषण दयाल, समाजसेवी व भजनकारी बबीता देवी , ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बीएन यादव ,नवल किशोर पाण्डेय, एसके पाण्डेय,धीरज सोनी, दीपक सोनी समेत ट्रस्ट के कई लोग मौजूद थे। फोटो एकंगरसराय धनहर गांव में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण करते औंगारी धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष रामभूषण दयाल व भजनकारी बबीता देवी मौजूद थी।

0
14663 views