logo

गुजरात में पहली बार टेक्नोलॉजी से पेपर लीक हुआ  गुजरात में सौर ऊर्जा के लिए ऑनलाइन पेपर लिया जा रहा था।इस ऑनलाइन

गुजरात में पहली बार टेक्नोलॉजी से पेपर लीक हुआ 

गुजरात में सौर ऊर्जा के लिए ऑनलाइन पेपर लिया जा रहा था।इस ऑनलाइन पेपर में टीमव्यूअर-(TeamViewer) जैसे सॉफ्टवेयर की मदद से बिचौलिए परीक्षार्थी के पेपर को ऑनलाइन पास करने के लिए तकनीक का इस्तेमाल करते थे। मोडस ऑपरेटिंग हैकिंग साइबर एक्सपर्ट सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। एक्सपर्ट पेपर के उत्तर कंट्रोल रूम में ही ऑनलाइन लिखकर पेपर पुरा कर देते थे।कंट्रोल रूम मे ही कंपनी के सुपरवाइज़र परीक्षार्थी से उनका कम्प्यूटर मे पासवर्ड और कोड से उनके उतर लिख कर पेपर को पुरा कर देते थे। गुजरात मे कही हार्ड कॉपी के पेपरलीक होते आए है लेकिन पहलीबार टेक्नोलॉजी से पेपर लीक होने वाला मामला साबरकांठा अरवल्ली बायड मे यह पेपर लीक करने वाले तो  इतिहास रच दिया।


25
14652 views