logo

सवाई माधोपुर मलाना डूंगर उपखड  के भारजा बनास नदी में एनीकट का निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है। पिछले काफी सालों से

सवाई माधोपुर मलाना डूंगर उपखड  के भारजा बनास नदी में एनीकट का निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है। पिछले काफी सालों से एनीकट निर्माण की मांग को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक दानिश अबरार ने 1 महीने पहले 1 दिसंबर को भारजा बनास नदी में एनीकट का शिलान्यास किया। शिलान्यास करने के बाद बनास नदी में एनीकट की आधारशिला रखी गई। शिलान्यास के बाद एनीकट का निर्माण काम तेज गति से चल रहा है। कांट्रेक्टर को 2 साल में एनीकट का निर्माण कार्य पूरा करना है लेकिन विधायक दानिश अबरार ने एनीकट निर्माण काम को 1 साल पूरा करवाने का प्रयास करने में जुटे हुए हैं गौरतलब है कि 34 करोड़ की लागत से भारजा बनास नदी मैं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की देखरेख में एनीकट निर्माण काम किया जा रहा है बनास नदी में निकट निर्माण से मलारना डूंगर सवाई माधोपुर तहसील के 2 दर्जन से अधिक गांव लाभान्वित होंगे।

1
14635 views