logo

सरकार के द्वारा राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद जारी दिशा निर्देश का प्रखंड में सख्ती से अनुपालन कराने को लेकर बी

सरकार के द्वारा राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद जारी दिशा निर्देश का प्रखंड में सख्ती से अनुपालन कराने को लेकर बीडीओ दयानंद जायसवाल ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में सभी विभागों के विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने का निर्देश दिया। बीडीओ ने कहा कि कोरोना संक्रमण की बढ़ते संख्या को देखते हुए सभी लोगों को मास्क, सैनिटाइजर एवं शारीरिक दूरी का पालन कराना जरूरी है। साथ ही सार्वजनिक, मंदिरों आदि स्थानों पर मास्क के साथ शारीरिक दूरी का पालन करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यालय में बिना मास्क के कर्मियों की नो एंट्री रहेगी। मास्क नहीं पहनने वाले पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। इसके साथ ही शादी विवाह एवं श्राद्ध जैसे कार्यक्रमों पर भी सरकार के गाइडलाइन की जानकारी विस्तार से दिया गया। जिसका अनुपालन कर्मियों को कराना है। इसके साथ ही स्कूलों में 15 से 18 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों को कोरोना टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को दिया। 
बैठक में प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओमप्रकाश, थाना प्रभारी अनुज कुमार यादव, बीईईओ संध्या रानी मिंज, सीडीपीओ रेखा कुमारी, एमओ अजीत कुमार सिंह, बीपीओ रवि प्रकाश, सुलेमान हांसदा, परिमल कुमार, कुमोद कुमार यादव, संजय कुमार मिश्रा सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

0
14635 views