logo

15 से 18 वर्ष तक के छात्र छात्राओं ने लगवायी कोरोना वेक्सीन बाँसखोह। कस्बे में बाँसखोह chc टीम के द्वारा न्यू भारद्

15 से 18 वर्ष तक के छात्र छात्राओं ने लगवायी कोरोना वेक्सीन

बाँसखोह। कस्बे में बाँसखोह chc टीम के द्वारा न्यू भारद्वाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 15 से 18 वर्ष तक के छात्र छात्राओं के कोरोना टीका लगाया और chc के चिकित्सा प्रभारी कमलेश कुमार सैनी के द्वारा छात्र छात्राओं को कोरोना टीके के बारे मे जानकारी दी और कहा कि आने वाली तीसरी लहर से बचने के बारे मे जानकारी दी और कहा कि कोरोना टीके लगवाने के लिए अपना आधार कार्ड व मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करवाये इस मौके पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल रामोतार मीना चंद्रमोहन मीना सुरेश पारीक रामोतार शर्मा व समस्त स्टाफ मौजूद थे इस मौके पर chc टीम व चिकित्सा प्रभारी कमलेश कुमार सैनी मेल नर्स कुन्दनलाल व cha प्रिया व मनीषा व अनिता सैनी अनिल व अन्य स्टाफ मौजूद थे इस दौरान छात्र छात्राओं में काफी उत्साह दिखाई दिया।

27
14656 views
  
1 shares