logo

टीकाकरण में नियमों की उड़ी धज्जियां:कोटा में चिकित्सा विभाग की व्यवस्थाएं फेल , वैक्सीनेशन के लिए उमड़ी भीड़, मास्क पहना

टीकाकरण में नियमों की उड़ी धज्जियां:कोटा में चिकित्सा विभाग की व्यवस्थाएं फेल , वैक्सीनेशन के लिए उमड़ी भीड़, मास्क पहना लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की नहीं हुई पालना|

कोटा में 15 साल से ज्यादा की उम्र के बच्चों को टीकाकरण शुरू कर दिया लेकिन पहले ही दिन चिकित्सा विभाग की व्यवस्था फेल साबित होती नजर आई। विज्ञान नगर स्थित डिस्पेंसरी में टीका लगाने के लिए बड़ी संख्या में 15 साल से लेकर 18 साल की उम्र के किशोर पहुंचे, लेकिन टीका लगाने के चक्कर में वह कोविड प्रोटोकॉल ही भूल गए।

टीका लगाने पहुंचे बच्चे मास्क में तो जरूर नजर आए लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी। सेंटर पर काफी भीड़ हो गई जिसके चलते लाइन में लगे स्टूडेंट्स भी आपस में सटे हुए खड़े थे। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर भी केवल एक ही कर्मचारी को लगाया गया और वहां भी टीका लगाने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा। कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण तो शुरू कर दिया गया लेकिन चिकित्सा विभाग कोविड प्रोटोकॉल की पालना करवाना भूल गया।
यह स्थिति भी तब नजर आई जब खुद सीएमएचओ वहां राउंड लगा रहे थे। वह भी बार-बार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी और भीड़ को कम करने की अपील करते नजर आए। खुद उनका मानना है कि उन्हें अंदाजा नहीं था कि इतनी भीड़ एक साथ होगी ऐसे में थोड़ी अव्यवस्था हुई है। लेकिन यह केवल अव्यवस्था की ही बात नहीं है। जिस तरह से कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और तीसरी लहर की संभावनाएं बनी हुई है। ऐसी स्थिति में चिकित्सा केंद्र पर ही नियमों की पालना न करना बड़े सवाल खड़े करता है।


0
14650 views
  
1 shares