logo

पंजाब फाउंडेशन ने बाक्सिंग अकादमी के खिलाड़ियों को दिए ट्रैक सूट  जगराओं,(लुधियाना)-पंजाब फाउंडेशन द्वारा खिलाड़ियो

पंजाब फाउंडेशन ने बाक्सिंग अकादमी के खिलाड़ियों को दिए ट्रैक सूट 
जगराओं,(लुधियाना)-पंजाब फाउंडेशन द्वारा खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधा देने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे है। पिछले दिनों पंजाब फाउंडेशन की ओर से जरखड़ लुधियाना व तलवाड़ा कपूरथला में करीब 100 ट्रैक सूट बांटे गए।जरखड़ के लिए एक बाक्सिग रिग का भी प्रबंध किया जा रहा है।इसी के तहत चक्र में चल रही 5जैब बाक्सिंग अकादमी के खिलाड़ियों को भी 40 ट्रैक सूट बांटे गए।इस संबंधी अकादमी में समारोह आयोजित हुआ, जिसमें गणित अध्यापक पृथपाल सिंह मल्ला मुख्य मेहमान के तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर खेतीबाड़ी क्षेत्र में मुख्यमंत्री पुरस्कार विजेता सुखपाल सिंह धालीवाल ने भी बच्चों को सफल होने के लिए मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।इस मौके पर दर्शन सिंह सिद्धू, जसकिरणप्रीत सिंह, संदीप सिंह सिद्धू, अमनदीप सिंह, बाक्सिंग कोच मित और लवप्रीत कौर उपस्थित थे। इस मौके पर 5जैब फाउंडेशन के फाउंडर जगदीप सिंह घुम्मन व डायरेक्टर स्वरण सिंह घुम्मन, जगरूप सिंह जरखड़ और प्रिंसिपल बलवंत सिंह संधू आदि मौजूद थे।

8
14672 views