logo

हंसडीहा में ट्रक और कार की भीषण टक्कर, कार चालक की मौके पर मौत | --कार पर सवार तीन अन्य घायल। --एक किलोमीटर तक कार

हंसडीहा में ट्रक और कार की भीषण टक्कर, कार चालक की मौके पर मौत |

--कार पर सवार तीन अन्य घायल।
--एक किलोमीटर तक कार को घसीटते ले गई ट्रक।


मौत की हाईवे के नाम से मशहूर हंसडीहा की सड़कों पर एकबार फिर कोहराम मच गया है। नए साल की शुरुआत से ही शुरू हुई सड़क दुर्घटनाओं में ब्रेक नहीं लग रहा। रविवार की देररात हंसडीहा चौक के समीप ट्रक और कार में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसें में कार सवार एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई जबकि तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र निवासी दिलीप कुमार(41) के रूप में की गई। वहीं घायलों की पहचान भागलपुर जिले के इसाकचक थाना क्षेत्र के ईश्वर नगर गांव निवासी महेश साह, बांका जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव निवासी विक्रम कुमार एवं सोनू कुमार के रूप में की गई। मामलें को लेकर मृतक के भाई राजीव कुमार ने आवेदन देते हुए पुलिस को बताया कि रविवार रात हंसडीहा के लोगों द्वारा सूचना मिली कि आपके भाई का एक्सीडेंट हो गया है सूचना मिलने के बाद राजीव अपने परिजनों के साथ हंसडीहा थाना के समीप पहुँचा तो स्थानीय लोगो ने बताया कि आपके भाई की कार हंसडीहा भागलपुर मुख्य मार्ग पर कसवा मोड़ के समीप दुर्घटनाग्रस्त स्थिति में पड़ी हुई हैं। जब राजीव दुर्घटनाग्रस्त कार के समीप पहुँचा  तो देखा कि वहां ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है। जहां ग्रामीणों द्वारा राजीव को बताया गया कि आपके भाई की कार हंसडीहा चौक टर्निग के पास भागलपुर जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे खड़ी थी। वही देवघर की और से आ रही ट्रक के चालक ने वाहन को काफी तेजी और लापरवाही से चलाते हुए बेतरीके से ट्रक को घुमाया जिससे टर्निग पर खड़ी कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया साथ ही ट्रक के पीछे का एंगल कार में फंस गया जहां ट्रक चालक कार को लगभग एक किलोमीटर तक घसीटते लेकर भागने लगा। जिसके बाद ट्रक चालक कसवा मोड़ के समीप ट्रक को खड़ी कर मौके से फरार हो गया, घटना के तुरंत बाद पुलिस भी कसवा मोड़ पहुँची जहां कड़ी मुशक्त के बाद ट्रक में फंसे कार व कार में फंसे चारो घायलों को बाहर निकाल ईलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ केंद्र सरैयाहाट पहुँचाया। जहां चिकित्सकों ने दिलीप को मृत घोषित कर दिया। साथ ही तीनों घायलों को बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया। पुलिस मृतक के शव को लेकर थाना ले आई जिसके बाद सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

*बिहार से लोग झारखंड आते हैं शराब पीने, हो जाते हैं हादसें का शिकार*

जानकारों की माने तो हंसडीहा में सड़क दुर्घटनाओं की बस दो ही वजहें होती हैं। पहला तेज़ रफ़्तार दूसरी शराब। बिहार से रोजाना कई गाड़ियां झारखंड की सीमा पर सिर्फ शराब का सेवन करने के लिए प्रवेश करती हैं। शराब के अत्यधिक सेवन के बाद लोगों का अपने आप पर नियंत्रण नहीं रहता और खुद ही मौत के गाल में समा जाते है। कई लोग तो बासुकीनाथ मंदिर पूजा के लिए आते हैं पर लौटने के समय झारखंड की सीमा पर पहुँच जाते शराब के ठेकों पर। वहीं इस हाईवे पर ओवरलोड वाहनों की गति 100 से नीचे कभी देखी ही नहीं जाती। ट्रक चालकों को गाड़ियां ज्यादा स्पीड चलाने पर बोनस दिया जाता है और इसी लालच में वे ओवरलोड वाहनों को हवा में लहराते हुए भगाते हैं।

0
14635 views