logo

बीस लाख मे बना स्वर्ग जैसा अद्भुत चिड़ियाघर। जेतपुर तहसील के सांकली गाँव के एक व्यक्ति ने 20 लाख रुपये की लागत से पक्

बीस लाख मे बना स्वर्ग जैसा अद्भुत चिड़ियाघर।

जेतपुर तहसील के सांकली गाँव के एक व्यक्ति ने 20 लाख रुपये की लागत से पक्षियों के लिए एक चिड़ियाघर बनाया है। इन्जीनियर को भी पीछे छोड दे ऐसे देशी आम आदमी ने बनाया है स्वर्ग जैसा चिड़ियाघर। करोड़ों के बंगले का मालिक भी इस परिंदे के स्वर्ग से ईर्ष्या करने लगेगा।ऐसा है अद्भुत चिड़ियाघर। जेतपुर तहसील के नवी सांकली गाँव के निवासी भगवानजीभाई रूपापरा ने एक अनोखा कार्य किया है। इनके इस तरह के कारनामे देखकर आप दंग रह जाओगे।
भगवानजीभाई ने अपने नए जुड़े गाँव के पादर में शिवलिंग के आकार का पक्षी घर बनवाया है। उन्होंने लगभग 2500 पानी भरने वाले मटको से इस पक्षी घर का निर्माण किया और इन मटको को जोड़ने के लिए उन्होंने विशेष गैल्वेनाइज्ड पाइप का इस्तेमाल किया। इस चिड़िया घर को उन्होंने 20 लाख रुपए खर्च कर और खुद मेहनत करके बनाया है।500 से 600 स्क्वेयर मे बने इस पक्षी घर के लिए जमीन ग्राम पंचायत ने दी है।जब उन्होंने पक्षी घर बनाने के लिए 20 लाख रुपये खर्च किए, तो उनके परिवार के सदस्यों ने उनकी मदद की और ग्राम पंचायत ने भी उन्हें जमीन देकर उनकी मदद की। तो भगवानजीभाई का चिड़िया घर का सपना साकार हुआ।भगवानजीभाई द्वारा बनाए गए इस पक्षी घर को देखने के लिए लोग गाँव के बाहर से आते हैं और यह देखना अद्भुत है। इस चिड़िया घर को देखकर लोग अनोखे अनुभव महसूस करते है।पूरे भारत में कहीं और नहीं ददेखाएसदा है चिड़ियाघर इस तरह यह स्वर्ग जैसा चिड़ियाघर सबके लिए यादगार बन जाता है।

45
14789 views