logo

*अयोध्या* *जिले के ईएमटी पायलट के जज्बे को सलाम नित्य वरदान साबित हो रही है 108/102 एंबुलेंस रास्ते में ही एंबुलेंस में

*अयोध्या*
*जिले के ईएमटी पायलट के जज्बे को सलाम नित्य वरदान साबित हो रही है 108/102 एंबुलेंस रास्ते में ही एंबुलेंस में गूंजी किलकारी,*
   *रीजनल मैनेजर अजय सिंह जिला प्रोग्राम मैनेजर दीपक अस्थाना व जिला प्रभारी इरफ़ान सिद्दिकी ,अरुण चौधरी व लवकुश वर्मा ईएमटी पायलट को उनके कार्य की सराहना करते हुए उन दोनो ईएमटी पायलट को बधाई व शुभकामनाएं दी।*

*केस प्रथम*
सोहावल  के सिरसा रूहानी गाँव की पूजा देवी 24 वर्ष पति सतेंद्र कुमार   को दिन में दोपहर करीब 3 बजे सरकारी एम्बुलेंस यूपी 32 बीजी 8712  108 से अस्पताल ले जाया जा रहा था । रास्ते मे मुबारकगंज के  पास अचानक प्रसव पीड़ा बढ़ी तो स्टाफ ने सड़क के किनारे गाड़ी रोक दी । एम्बुलेंस में ही ईएमटी मनीष कुमार साथ ही पायलट मनोज कुमार द्वारा महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया।और सीएचसी सोहावल में भर्ती कराया गया जहा चिकित्सक ने जच्चा बच्चा को स्वस्थ्य बताया।

*केस दूसरा*
सोहावल ब्लॉक के पिलखावा गाँव की सुनीता  उम्र 30/ वर्ष पति फूलचंद को सुबह 9 बजे  सरकारी एम्बुलेंस यूपी 32 ईजी 1330  102 से अस्पताल ले जाया जा रहा था । रास्ते मे अचानक प्रसव पीड़ा बढ़ी तो स्टाफ ने सड़क के किनारे गाड़ी रोक दी । एम्बुलेंस में ही ईएमटी धर्मेंद्र कुमार साथ ही पायलट अजय कुमार  के द्वारा सुरक्षित प्रसव कराया गया फिर पीएचसी मुबारकगंज में भर्ती कराया गया जहा उपस्थित चिकित्सक ने जच्चा बच्चा को स्वस्थ्य बताया।
एम्बुलेंस में तैनात ईएमटी पायलट को ऐसी परीस्थितियों के लिए ट्रेनिंग दी जाती हैं।
जीवीके ईएमआरआई संस्था के सही प्रशिक्षण का नतीजा है।

94
14653 views
  
142 shares