logo

अब वाहन चोर कबाड़ियों की जगह हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम से बनेगी मेरठ की पहचान : सिक्का मेरठ। 'पश्चिमी उत्

अब वाहन चोर कबाड़ियों की जगह हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम से बनेगी मेरठ की पहचान : सिक्का

मेरठ। 'पश्चिमी उत्तर प्रदेश का मेरठ जिला अब तक देश भर में दोपहिया से लेकर चौपहिया वाहनों की चोरी तथा उनके पार्ट्स बेचे जाने के लिए बदनाम था। मेरठ के सो​तीगंज मार्केट में जारी इस काले धंधे ने क्रांतिधरा की छाती पर बदनुमा दाग लगा दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन काल में कड़क पुलिस ने सो​तीगंज के कबाड़ियों के आलीशान किले को पूरी तरह ढहा दिया है। पुलिस ने इस मार्केट से इस काले कारोबार को जड़ से मिटाने के संकल्प को पूरा कर दिखाया है। यह सब भाजपा के शासनकाल में ही संभव हो पाया है।' उक्त विचार प्रदेश के राज्यमंत्री (दर्जा प्राप्त) संजीव गोयल 'सिक्का' ने आज बागपत रोड स्थित चौधरी कॉलोनी, कृष्णापुर में विक्रान्त शर्मा 'विक्की' के आवास पर आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये।  

उन्होंने कहा कि, 'आज मेरठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राज्य के पहले खेल विश्वविद्यालय की आधार शिला रखी । यह विश्वविद्यालय हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद उर्फ दद्दा के नाम पर बनाया जा रहा है। इसलिए अब क्रांतिधरा मेरठ की पहचान वाहन कबाड़ियों अथवा कुख्यात अपराधियों के नाम से नहीं, बल्कि हाकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के नाम से होगी।' श्री गोयल ने कहा कि, 'मेजर ध्यानचंद ने मेरठ के भामाशाह पार्क में कई बार आयोजित मैचों में तमाम गोल जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। उन्हीं की याद में इस विश्वविद्यालय का निर्माण किया जा रहा है। यह देश के खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़ी सौगात होगी।' 

श्री सिक्का ने कहा कि, 'देश व प्रदेश की डबल इंजन की भाजपा सरकार हर वर्ग के लोगों तथा महिलाओं, युवाओं, छात्रों, बुजुर्गों, खिलाड़ियों, व्यापारियों, वंचितों एवं दलितों के चतुर्दिक विकास के लिए काम कर रही है। देश व प्रदेश के चतुर्दिक विकास के लिए आज भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाना जरूरी हो गया है। जनता अच्छी तरह समझ चुकी है कि भाजपा के शासनकाल में ही उसे सब तरह की सुविधाएं मिल सकती हैं तथा सरकारी दफ्तरों में पारदर्शिता के साथ काम होते हैं।'

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र तिवारी तथा मंच संचालन नीरज शर्मा व भूपेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी देवेन्द्र सिंघल, रनवीर सिंह उर्फ लाला प्रजापति, अशोक चौधरी, राकेश चौधरी, विशाल सिंघल, वीरपाल सिंह, रमेश गुप्ता, कपिल शर्मा, सौरभ कौशिक, सौरभ शर्मा,  रविन्द्र बलियान, दीपक शर्मा,सुधीर चौधरी,  रिषभ गणेश सिंघल,  सूरज राजपूत, शुभम यादव व सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता व मातृ शक्ति अधिक संख्या मे उपस्थित रहे।

13
14671 views
  
1 shares