logo

नव वर्ष पर 101 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज बागपत को किया समर्पित बागपत नव वर्ष 2022 के शुभ अवसर पर आज माननीय सांसद

नव वर्ष पर 101 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज बागपत को किया समर्पित


बागपत
नव वर्ष 2022 के शुभ अवसर पर आज माननीय सांसद डॉ सत्यपाल सिंह जी माoविधायक बड़ौत के पी मालिक जी ,माo विधायक छपरोली श्री सहेन्द्र सिंह जिलाधिकारी श्री राज कमल यादव जी ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे मवीकला टोल बागपत पर स्थित 101 फीट ऊंचाई के राष्ट्रीय ध्वज का फीता काटकर लोकार्पण किया ।
बागपत बड़ौत खेकड़ा  विकास प्राधिकरण के सौजन्य से 101 फिट लंबाई के राष्ट्रीय ध्वज को बागपत के लिए  समर्पित किया गया यह राष्ट्रध्वज बागपत का सबसे ऊंचा तिरंगा है जिस पर भव्य सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है तिरंगे के राइट में आई लव बागपत लिखा हुआ है जिसको देखकर माननीय सांसद ने कहां यह जिलाधिकारी की नई पहल है उन्होंने  जिलाधिकारी द्वारा कराए गए बागपत में अच्छे कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि बागपत में विकास बढ़ रहा है और बागपत को एक नई पहचान मिल रही है। 


माननीय सांसद ,माo विधायक बड़ौत, छपरोली ने कलेक्ट्रेट तिराहे पर स्थित गन्ना कृषक प्रतिमा का अनावरण किया बागपत एक कृषि प्रधान जनपद है ।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह, अधिशासी अधिकारी बागपत खेकड़ा सांसद प्रतिनिधि प्रदीप ठाकुर सहित आदि उपस्थित रहे।

10
17020 views
  
11 shares