logo

नव वर्ष 2022 1 जनवरी को खेमका  परिवार के मुखिया श्रीनारायण खेमका ने भाटीन पंचायत के सुदूर ग्रामीण इलाके में कंबल वि

नव वर्ष 2022 1 जनवरी को खेमका  परिवार के मुखिया श्रीनारायण खेमका ने भाटीन पंचायत के सुदूर ग्रामीण इलाके में कंबल वितरण किया गया ।

जादूगोड़ा के व्यवसाई एवम समाजसेवी  चेंबर ऑफ कॉमर्स (जादूगोड़ा) के सचिव सज्जन खेमका धर्मपत्नी सरिता खेमका पुत्र किशन खेमका पुत्र वधू श्वेता खेमका पोती प्रमिका खेमका इन सभी ने पूरे परिवार के साथ अपने नवरंग मार्केट निवास स्थान से परिवार के मुखिया पिता श्री नारायण खेमका 87 वर्ष को साथ लेकर झरिया मैगजीन यूoसीoआईoएल बारूद भंडारण केंद्र के समीप सबर जातियों के बीच(नव वर्ष 2022 पर) वृद्धों को कंबल एवं बच्चों को बिस्कुट एवं मिठाइयां बांटी खड़िया कोचा गांव में 120 सबर जाति के परिवार रहते हैं जहां सरकारी विद्यालय सरकारी भवन भी है परंतु उस गांव तक जाने के लिए कोई सड़क निर्माण नहीं है
जिससे गांव तक पहुंचना असंभव है सज्जन खेमका ने सरकार से आग्रह किया है इस गांव में पीoसीoसी सड़क का निर्माण कराकर गांव के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है कंबल का वितरण करने के उपरांत सज्जन खेमका ने हर्ष जताया और सभी गांव के लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी  इस कार्यक्रम पर उनके बड़े भाई एवं अधिवक्ता नवल खेमका ने खुशी जाहिर की ।

223
14651 views
  
126 shares