logo

व्यापारियों के लिए सबसे बड़ी हितैषी है भारतीय जनता पार्टी : सिक्का मेरठ। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की नरेंद्र मो

व्यापारियों के लिए सबसे बड़ी हितैषी है भारतीय जनता पार्टी : सिक्का

मेरठ। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार एवं उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपनी नीतियों एवं कार्यों से साबित कर दिया है कि डबल इंजन की सरकार व्यापारियों के लिए सबसे बड़ी हितैषी है। 

उक्त विचार प्रदेश के राज्यमंत्री (दर्जा प्राप्त) संजीव गोयल 'सिक्का' ने आज यहां  काउंसलिंग ऑफ उद्योग व्यापार मंच की ओर से आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे व्यापारियों के लिए जो कि खुद अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत की।  मुद्रा योजना के दो मुख्‍य मकसद हैं पहला, स्वरोजगार के लिए आसानी से लोन देना। दूसरा, छोटे उद्यमों के जरिये रोजगार का सृजन करना। मुद्रा योजना के तहत तीन तरह के लोन दिए जाते हैं। इनमें शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन शामिल हैं। शिशु मुद्रा लोन के तहत 50,000 रुपये तक के कर्ज दिए जाते हैं। वहीं, किशोर मुद्रा लोन के तहत 50,000 से 5 लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाता है। तरुण मुद्रा लोन के तहत 5 लाख से 10 लाख रुपये तक का कर्ज लिया जा सकता है। पीएम मोदी की इस योजना ने बड़ी संख्या में व्यापारियों को आत्मनिर्भर बनाया।'
,
 उन्होंने कहा कि, 'कोरोना काल में जब छोटे एवं निम्न वर्ग के रेहड़ी वाले, फुटपाथ वाले दुकानदारों की आर्थिक स्थिति पूरी तरह चरमरा गई थी और उनकी कमर टूट गई थी। उस वक्त व्यापारियों की समस्या को ध्यान रखते हुए सरकार ने दस हजार रुपये तक का बहुत मामूली ब्याज दर पर बिना गारंटी कर्ज देने की व्यवस्था की। इस कर्ज में समय से ब्याज दर चुकाने वालों को अनुदान की भी व्यवस्था की गई।'

सिक्का ने कहा कि, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में रोजगार के अवसर सृजित कराने के लिए बड़े उद्योगपतियों को आमंत्रित किया।  भाजपा सरकार के कार्यकाल में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग क्षेत्र (एमएसएमई क्षेत्र) के लिए शुरू की गई तीन लाख करोड़ रुपये की इमरजेंसी लोन गारंटी योजना(ईसीएलजीएस) के तहत कर्ज बांटने का कार्य तेजी से किया गया।' 

 उन्होंने कहा कि, 'प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने व्यापारियों को भयमुक्त होकर व्यापार करने का माहौल दिया है। इससे पहले की सरकारों के कार्यकाल में व्यापारियों से रंगदारी, चौथ तथा फिरौती वसूली जाती थी। यह योगी पुलिस की सख्त नीतियों का नतीजा है कि आज अपराधी जेल में हैं और व्यापारियों को भयमुक्त होकर व्यापार करने का वातावरण मिल रहा है।' सिक्का ने व्यापारियों से 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।

इस अवसर पर संजीव गोयल सिक्का ने सह प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश मनीष गर्ग, जिला अध्यक्ष हेमंत पांडे, महानगर अध्यक्ष मेरठ पवन कुमार गोयल के नामों की  घोषणा करते हुए सभी को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस कार्यक्रम में प्रदेश पश्चिम प्रभारी मनोज गोयल प्रदेश पश्चिम सह प्रभारी मनीष गर्ग मेरठ जिला प्रभारी देवेंद्र सिंघल (देबू), जिला महामंत्री हेमंत पांडे मोदीनगर, चिराग गुप्ता, हिमांशु शर्मा और उनकी टीम उपस्थित रही।

8
14679 views
  
1 shares