logo

बैकुंठपुर-शाहपुर-क्योटी मार्ग की हालत बेहद खराब, कहीं उखड़ी तो कहीं गड्ढे :- निखिल मिश्रा शाहपुर जिले के सिरमौर विधा

बैकुंठपुर-शाहपुर-क्योटी मार्ग की हालत बेहद खराब, कहीं उखड़ी तो कहीं गड्ढे :- निखिल मिश्रा शाहपुर


जिले के सिरमौर विधानसभा के अंतर्गत बैकुंठपुर-शाहपुर-क्योटी मार्ग में तमाम सड़क की हालत खराब है जिसकी लंबाई 10 किलो मीटर है ये मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। बैकुंठपुर मुख्य मार्ग से लेकर चर्चित पर्यटक स्थल क्योटी को जाने वाली सड़क कहीं उखड़ी है तो कहीं गड्ढ़े हैं। वाहनों चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बारिश में कीचड़ हो जाती है और गड्ढ़ों में पानी भर जाता है। 20 साल से सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई। लंबे इंतजार के बाद सड़क बननी शुरू तो हुई पर बनकर तैयार नहीं हो सकी। कुछ माह पहले अति शीघ्र सड़क बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ। इसके बाद बैकुंठपुर से क्योटी मार्ग पर कार्य शुरू हुआ पर बैकुंठपुर से शाहपुर तक डस्ट के बाद डामरीकरण नहीं हो सका। इस मार्ग से सूखे ऋतु मे धूल और बरसात मे कीचड़ के दलदल से छोटे एवं बड़े वाहन निकलते हैं। पर्यटकों के अलावा ग्रामीण जनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सड़क खराब होने की वजह से ग्रामीण मे किसी परिजन का स्वास्थ्य खराब होने मे हॉस्पिटल ले जाने मे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क खराब होने के कारण चर्चित पर्यटक स्थल क्योटी मे पर्यटकों की संख्या घटती जा रही है। इसी मार्ग से होते हुए ओवर लोड वाहन चाकघाट यूपी जाते हैं। क्योटी से शाहपुर तक डस्ट के बाद डामरीकरण किया गया लेकिन ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री उपयोग किया गया जिसके बाद ओवर लोड वाहन निकलने की वजह से सड़क की परत उखड़ने लगी। जिससे ग्रामीणों मे आक्रोश उत्पन्न हो रहा है। इस मार्ग से सूखे ऋतु मे धूल और बरसात मे कीचड़ के दलदल से छोटे एवं बड़े वाहन निकलते हैं। पर्यटकों के अलावा ग्रामीण जनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सड़क खराब होने की वजह से ग्रामीण मे किसी परिजन का स्वास्थ्य खराब होने मे हॉस्पिटल ले जाने मे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क खराब होने के कारण चर्चित पर्यटक स्थल क्योटी मे पर्यटकों की संख्या घटती जा रही है। इसी मार्ग से होते हुए ओवर लोड वाहन चाकघाट यूपी जाते हैं।

46
14669 views
  
57 shares