logo

सरकारी कर्मचारी ना मिलने पर युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या मुर्शिदाबाद जिले के कंदी अनुमंडल के खारग्राम थाना अंतर्ग

सरकारी कर्मचारी ना मिलने पर युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मुर्शिदाबाद जिले के कंदी अनुमंडल के खारग्राम थाना अंतर्गत मरग्राम ग्राम पंचायत के गुरुतिया गांव की 26 वर्षीय शिल्पी घोष ने पिछले गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.  पड़ोसियों और पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि लंबे समय से सरकारी कर्मचारी या नौकरी करने वाला कोई लड़का  की तलाश में था और सरकारी कर्मचारी पात्र नहीं मिल रहा था, इसलिए शिल्पी घोष ने आखिरकार फांसी लगाकर आत्महत्या का रास्ता चुना.  शिल्पी घोष के परिवार वालों ने कहा कि वे लंबे समय से  शादी के लिए सरकारी कर्मचारी की तलाश कर रहे थे लेकिन उन्हें कोई सरकारी कर्मचारी नहीं मिला।
हालांकि वे सभी सरकारी कर्मचारी नहीं हैं जिसके लिए शिल्पी घोष ने लंबे समय तक शादी के प्रस्तावों को बार-बार खारिज कर दिया था, इसलिए शिल्पी ने गुरुवार को अवसाद के कारण अपने ही घर में फांसी लगा ली।
बाद में जब घरवालों ने शिल्पी घोष को फांसी पर लटका देखा तो वे उसे लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे और स्थानीय अस्पताल ले जाने के बाद स्थानीय अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने शिल्पी घोष को मृत घोषित कर दिया.  शिल्पी घोष की मौत की पुष्टि के बाद खारग्राम थाने की पुलिस ने शिल्पी घोष का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए कंदी अनुमंडल अस्पताल मुर्दाघर भेज दिया.  शिल्पी घोष के शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को कंदी अनुमंडलीय अस्पताल के मुर्दाघर में किया गया।  परिवार की इकलौती बेटी शिल्पी घोष के निधन पर शोक का साया।  खरग्राम पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।


7
14674 views