logo

*जनपद के 36 शिक्षक छात्रों को* *विशेष शिक्षा देने हेतु हुए सम्मानित*  कोरोना महामारी के प्रारंभिक समय से शिक्ष

*जनपद के 36 शिक्षक छात्रों को* *विशेष शिक्षा देने हेतु हुए सम्मानित* 

कोरोना महामारी के प्रारंभिक समय से शिक्षा को अनवरत विद्यार्थियों तक पहुंचने तथा बच्चों के न्यूनतम सीखने के प्रतिफल को बनाए रखने के लिए  श्री अरविंदो सोसायटी द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत सक्रिय रहे शिक्षकों को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री रविन्द्र जायसवाल द्वारा माननीय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राकेश सिंह, डायट प्राचार्य श्री उमेश शुक्ल, एडी बेसिक श्री विनोद राय, अरविन्दो सोसायटी के जनपद प्रभारी रितेश उपाध्याय व आशुतोष त्रिपाठी की गरिमामयी उपस्थिति के बीच  अरविन्द कुमार सिंह, अब्दुर्रहमान, सत्येन्द्र मौर्य, जहीर अख्तर, रविशंकर पटेल, श्रवण गुप्ता, तबस्सुम परवीन,चन्द्रकान्त त्रिपाठी सहित चयनित सभी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर मंत्री जी ने उपस्थित शिक्षकों के साथ-साथ जनपद वाराणसी के बी एस ए श्री राकेश सिंह सहित पूरे बेसिक शिक्षा विभाग की उत्कृष्ट कार्यों व उपलब्धियों हेतु भूरि- भूरि प्रशंसा की।
          कार्यक्रम का आयोजन कम्पोजिट विद्यालय शिवपुर के प्रांगण  में हुआ जहाँ छात्रों को उत्कृष्ट विज्ञान प्रदर्शनी हेतु पुरस्कृत किया गया। इसके साथ-साथ रसोइयों की पाक कला प्रतियोगिता भी थी जिसमें रसोइयो को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षक कवि, गीतकार, पाठ्यक्रम आधारित कविताओं के रचयिता अरविन्द कुमार सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय धवकलगंज ने स्वरचित विज्ञान कविता- देकर के अनेक उपहार लाया खुशियाँ है अपार जादूनगरी सा विज्ञान है विश्व में। की प्रस्तुति देकर उपस्थित अतिथियों व श्रोताओं को मंत्र-मुग्ध कर दिया।

40
14660 views
  
67 shares