logo

गोपालगंज। आज दिनांक 29.12.2021 को पूर्वाहन 10:00 बजे जिला सभाकक्ष में माननीय मंत्री श्री सैयद शाहनवाज हुसैन , उद्योग विभ

गोपालगंज। आज दिनांक 29.12.2021 को पूर्वाहन 10:00 बजे जिला सभाकक्ष में माननीय मंत्री श्री सैयद शाहनवाज हुसैन , उद्योग विभाग, बिहार पटना की अध्यक्षता में उद्योग विभाग की योजनाओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी (भा.प्र.से) द्वारा बैठक में उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए माननीय मंत्री को बुके देकर सम्मानित किया। उसके पश्चात माननीय मंत्री के अनुमति से बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गई। बैठक में माननीय मंत्री महोदय ने गोपालगंज जिले में उद्योग विभाग से संबंधित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, जिला उद्योग एक नव परिवर्तन योजना के साथ-साथ बिहार राज्य औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत जिले में कार्यरत एवं अनुदान प्राप्त इकाइयों की समीक्षा की।
        बैठक में बताया गया कि जिले में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में निर्धारित लक्ष्य 68 आवेदन के अनुरूप 67 आवेदन प्राप्त हुए जिनके बीच 281.85 लाख का सब्सिडी का भुगतान किया गया जबकि वित्तीय वर्ष 2021-22 मैं निर्धारित लक्ष्य 85 आवेदन के अनुरूप 66 आवेदन प्राप्त हुए जिनके बीच 277.08 लाख का सब्सिडी का भुगतान किया गया। मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/जनजाति उद्यमी योजना के अंतर्गत कुल 157 आवेदन स्वीकृत हुए हैं जिसमें 71 आवेदकों को प्रथम किस्त, 52 आवेदकों को द्वितीय किस्त एवं 24 आवेदकों को तृतीय किस्त का भुगतान किया गया साथ ही मुख्यमंत्री अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना के अंतर्गत कुल 140 आवेदन स्वीकृत हुए हैं जिसमें 40 आवेदकों को प्रथम किस्त, 30 आवेदकों को द्वितीय किस्त एवं 6 आवेदकों को तृतीय किस्त का भुगतान किया गया।
           बैठक में बताया गया कि गोपालगंज जिला अंतर्गत एथेनॉल उत्पादन की दो इकाई कार्यरत है -1. सोना सती ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड राजापट्टी 2. मगध सूगर एंड एनर्जी लिमिटेड (भारत सुगर मिल) सिधवलिया कार्यरत है जिसकी क्षमता क्रमशः 425 (KLPD) एवं 120 (KLPD) है। साथ ही बताया गया कि बिहार राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद द्वारा जिले में तीन अनुदानित इकाई कार्यरत है-1. सोना सती ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड, राजापट्टी 2. हरिओम फीड्स प्राइवेट लिमिटेड ,मांझागढ़, 3. बलिराम वेयर हाउस, दानापुर।माननीय मंत्री महोदय द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने एवं इस में गति लाने का निर्देश अधिकारियों को दिया।
      माननीय खनन मंत्री श्री जनक राम, माननीय विधायक श्री राम प्रवेश राय, माननीय विधान पार्षद श्री आदित्य नारायण पांडे, उप विकास आयुक्त, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

17
14674 views