logo

PM ने शटलर श्रीकांत को सिल्वर मेडल जीतने पर दी बधाई, कहा- आपकी जीत कई खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी नई दिल्ली प्


PM ने शटलर श्रीकांत को सिल्वर मेडल जीतने पर दी बधाई, कहा- आपकी जीत कई खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) को वर्ल्ड चैंपियनशिप (BWF World Championship) में ऐतिहासिक सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी है। पीएम का कहना है कि श्रीकांत की जीत से खिलाड़ी प्रेरित होंगे।

पीएम ने सोमवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ' किदांबी श्रीकांत को ऐतिहासिक सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई। यह जीत कई खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी और बैडमिंटन के प्रति उनमें लगाव बढ़ाएंगी।'



श्रीकांत ने रविवार को वर्ल्ड चैंपियनशिप के पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में रजत (K Srikanth wins Silver) पदक अपने नाम किया। उन्हें खिताबी मुकाबले में सिंगापुर के लोह कीन यूऊ से 15-21 20-22 से हार मिली।यह मुकाबला 43 मिनट तक चला।

इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले श्रीकांत पहले भारतीय हैं। उनसे पहले प्रकाश पादुकोण, बी साइ प्रणीत (B Sai Praneeth) कांस्य पदक जीत चुके हैं जबकि लक्ष्य सेन ने इस बार कांस्य पदक अपने नाम किया।

0
14656 views