logo

वास्तु शास्त्र की मानें तो किचन और बाथरूम आमने-सामने रखना कतई उचित नहीं माना जाता है, अगर ऐसा है और बाथरूम या किचन हटाना

वास्तु शास्त्र की मानें तो किचन और बाथरूम आमने-सामने रखना कतई उचित नहीं माना जाता है, अगर ऐसा है और बाथरूम या किचन हटाना या जगह बदलना संभव नहीं हो तो बाथरूम का दरवाजा हमेशा बंद रखना उचित रहेगा तथा जहां तक हो सकें किचन को परदा लगाकर ढंकना भी ठीक रहेगा।

किचन में हल्के गुलाबी, नारंगी या हल्का पीला या व्हाइट रंग रखना बेहतर माना जाता है, क्योंकि रसोईघर में हल्के रंगों का चयन उचित माना जाता है।
किचन में पानी के नल, वॉश बेसिन या पीने का पानी आदि रखने की व्यवस्था ईशान कोण रखना अच्‍छा होता है। इतना ही नहीं खाना बनाने के बाद गैस चूल्हा हमेशा साफ रखना चाहिए अन्यथा सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

6
18124 views