logo

बिहारशरीफ के बड़ी पहाड़ी कोऑपरेटिव कोल्डस्टोरेज में बैठक हुई। बैठक में एमएसपी पर कानून बनाओ रसायनिक खाद किल्लत को दूर कर

बिहारशरीफ के बड़ी पहाड़ी कोऑपरेटिव कोल्डस्टोरेज में बैठक हुई। बैठक में एमएसपी पर कानून बनाओ रसायनिक खाद किल्लत को दूर करने पटना में किसान महापंचायत को सफल बनाने बिहार में बाजार समिति को पुनः चालू करने आदि मुद्दों को लेकर बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता चंद्रशेखर प्रसाद तथा संचालन राजकिशोर प्रसाद ने किया कोऑपरेटिव कोल्ड स्टोरेज बड़ी पहाड़ी बिहार शरीफ नालंदा उक्त बैठक में सैकड़ों किसान नेता एवं किसानों ने भाग लिया तथा मार्च 2022 में पटना के गांधी मैदान में किसान महापंचायत लगाने का कार्यक्रम किया जाएगा इसके लिए राज्य स्तरीय कार्यालय पटना में खोलने के लिए राशि निर्गत कर दी गई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एमएसपी पर सरकार कानून बनाए तथा बिहार में मंडी को पुनः चालू करने किसानों के तमाम कर्ज़ की माफी करना एवं खाद की किल्लत एवं भ्रष्टाचार पर रोक लगाने हेतु किसानों के तमाम सवालों को लेकर पटना में यह महापंचायत का आयोजन किया गया है इसके लिए आज इस बैठक में नालंदा नवादा पटना गया अरवल इत्यादि जिलों का संयोजक भी बनाया गया बैठक को विएमकेयू के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद फुटपाथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष रामदेव चौधरी रंजीत कुमार चौधरी अनिल पासवान वी वी सिंह डॉ विजय सिंह जितेंद्र आर्य विजय सिंह विष्णु कुमार शाहनवाज हुसैन जाहिद अंसारी मोहम्मद अब्दुल्ला दिलिप कुमार रामनरेश यादव महेंद्र प्रसाद परमेश्वर प्रसाद दिनेश कुमार शैलेन्द्र किशोर सिंह आदि लोगों ने संबोधित किया।नालंदा जिला के सभी सदस्य साथी इसकी तैयारी कमेटी के सदस्य बनाए गए।

1
14671 views