logo

बयाना - आज शहीद अजीतसिंह की त्रितीय पुण्य तिथि एवं वीर नारी सम्मान समारोह कार्यक्रम गांव वस्त्रावली में पूर्व सैनिक संघ

बयाना - आज शहीद अजीतसिंह की त्रितीय पुण्य तिथि एवं वीर नारी सम्मान समारोह कार्यक्रम गांव वस्त्रावली में पूर्व सैनिक संघ बयाना के अध्यक्ष बलराम कांवर एवं संघ के सदस्यों के द्वारा शहीद के चरणों में पुष्प अर्पित करते हुए माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखा साथ ही , भारत माता की जय!! वीर शहीद अजीतसिंह अमर रहे अमर रहे वन्दे मातरम!! जय हिन्द

आदि नारे लगाए गए
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री बलराम कांवर अध्यक्ष पूर्व सैनिक संघ बयाना एवं क्षेत्र के सम्मानीय पूर्व सैनिकों एवं गांव के नौजवान , बुजुर्ग व महिलाएं एवं बाहर से कई वीर नारियों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की 
पूर्व सैनिक संघ बयाना के अध्यक्ष बलराम कांवर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश की सेवा में जिन्होंने अपना सबकुछ प्राणों तक न्यौछावर कर दिया मैं ऐसे वीर सपूत को सादर नमन करता हूं साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए और धन्य हैं उनके माता-पिता जिन्होंने ऐसे वीरों को जन्म दिया जो देश की खातिर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए
ऐसी वीर नारी को में सम्मान करता हूं जिन्होंने अपने जीवन के अनमोल हीरे को खुशी खुशी से देश की खातिर सेवा करने सेना में ड्यूटी पर भेजती हैं ऐसी हमारी वीर नारी पार्वती देवी को बार-बार नमन करता हूं , संघ के द्वारा
वीर नारी का सौल उढाकर एवं उनके माता-पिता को पुष्प अर्पित कर सम्मानित किया गया । वहीं शहीद के परिवार द्वारा सभी मौके पर पहुंचे लोगों को अन्नकूट प्रसाद खिलाकर विदा किया ।
जिसमें उपस्थित पूर्व सैनिक संघ बयाना के अध्यक्ष बलराम कांवर ,सूबेदार गिरधर सिंह ,उपाध्यक्ष प्रेम सिंह ,करन सिंह सूपा, भूपेंद्र सिंह , पिता श्री बिजेंद्र सिंह , नारायण सिंह रि.अध्यापक एवं उनकी माता सभी गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

0
14654 views
  
5 shares